यमुनानगर: कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए यमुनानगर में मास्क की डिमांड काफी बढ़ गई है. जिसके चलते ज्यादातर सामाजिक संगठनों के साथ-साथ लोग खुद मास्क बनाने का काम करने लग गए हैं. इन दिनों समाज कल्याण विभाग की चेयरपर्सन अपने घर में ही खुद मशीन चला कर मास्क बनाने का काम कर रही हैं और लोगों को मुफ्त में मास्क बांट रही हैं.
मीडिया से बात करते हुए रोजी मलिक ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण मास्क की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसीलिए वे इन दिनों फ्री टाइम में मास्क बना रही हैं. इस कार्य में उनकी पत्र पुत्र वधू भी उनका साथ दे रही है. वो हर रोज 1 से 2 घंटे इस काम में लगाती हैं और लगभग 30 मास्क बनाकर तैयार कर रही हैं.
इसके अलावा उन्होंने मध्यवर्गीय परिवारों के लिए राशन बांटने का बीड़ा भी उठा रखा है. उनका कहना है कि गरीब परिवारों को तो सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी बहुत सहायता दे रहे हैं, परंतु मध्यवर्गीय परिवार ऐसे होते हैं जो कि शर्म के चलते किसी से कुछ मांग नहीं सकते हैं. ऐसे नाजुक दौर में उनको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसीलिए उन्होंने मध्यवर्गीय परिवारों को सहायता देने का बीड़ा उठाया है. इसके साथ-साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी बहुत ध्यान रखा जा रहा है.