ETV Bharat / briefs

पानीपत: मॉडल टाउन में दिनदहाड़े महिला से चेन स्नेचिंग, CCTV में कैद बदमाश

पानीपत के मॉडल टाउन में दिनदहाड़े एक महिला से चेन स्नेचिंग कर अपराधी फरार हो गए. स्नैचिंग की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Chain Snatching in panipat
Chain Snatching in panipat
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:54 PM IST

पानीपत: जिले में अपराधियों के हौसलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोई ना कोई लूटपाट का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला पानीपत के पॉश इलाके मॉडल टाउन का है. जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक महिला से चेन स्नेचिंग की है. स्नैचिंग की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

महिला आठ मरला चौक से सब्जी लेने घर से निकली थी तभी बाइक सवार बदमाश महिला के गले से चेन झपटकर मौके से फरार हो गए. बता दें कि, मॉडल टाउन इलाका पानीपत का सबसे पॉश इलाका माना जाता है. यहां बड़े-बड़े नेता, मंत्री और अधिकारियों का निवास है. फिर भी इस हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.

पहले भी हो चुकी हैं कई वारदातें

इस इलाके में पहले भी कई वारदातें हो चकी हैं. बुधवार को ही चेकिंग के दौरान एक कार सवार ने पुलिस के जवान को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके अलावा भी लूटपाट और मारपीट के मामले यहां से सामने आते रहते हैं. लगातार हो रहे हादसों से सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है. अब देखना ये होगा कि पुलिस अपराधियों पर कब तक लगाम लगा पाती है.

ये भी पढ़ें- लूटपाट और मर्डर करने के बाद वो अखबार की कटिंग रखता था मोबाइल में सेव

पानीपत: जिले में अपराधियों के हौसलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोई ना कोई लूटपाट का मामला सामने आ रहा है. ताजा मामला पानीपत के पॉश इलाके मॉडल टाउन का है. जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक महिला से चेन स्नेचिंग की है. स्नैचिंग की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

महिला आठ मरला चौक से सब्जी लेने घर से निकली थी तभी बाइक सवार बदमाश महिला के गले से चेन झपटकर मौके से फरार हो गए. बता दें कि, मॉडल टाउन इलाका पानीपत का सबसे पॉश इलाका माना जाता है. यहां बड़े-बड़े नेता, मंत्री और अधिकारियों का निवास है. फिर भी इस हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.

पहले भी हो चुकी हैं कई वारदातें

इस इलाके में पहले भी कई वारदातें हो चकी हैं. बुधवार को ही चेकिंग के दौरान एक कार सवार ने पुलिस के जवान को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके अलावा भी लूटपाट और मारपीट के मामले यहां से सामने आते रहते हैं. लगातार हो रहे हादसों से सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है. अब देखना ये होगा कि पुलिस अपराधियों पर कब तक लगाम लगा पाती है.

ये भी पढ़ें- लूटपाट और मर्डर करने के बाद वो अखबार की कटिंग रखता था मोबाइल में सेव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.