भिवानी: भिवानीवासियों के लिए रेलवे की एक जुलाई से लागू होने वाली नई समय सारिणी में खुशखबरी है. रेलवे ने दो रेलगाड़ियों को दिल्ली से हिसार तक वाया भिवानी विस्तार किया है. इससे भिवानी के यात्रियों को लाभ मिलेगा.
विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दिन के बीच दौड़ने वाली 12807 व 12808 सुपरफास्ट गाड़ी को वाया भिवानी हिसार तक विस्तार किया गया है. इसी प्रकार पुरानी दिल्ली से रेवाड़ी के बीच दौड़ने वाली 74001, 74004 डेमो को वाया भिवानी, हिसार तक विस्तार दिया गया है. इससे भिवानी वासियों को वाया रेवाड़ी दिल्ली जाने की सुविधा मिलेगी. दादरी, झाडली कोसली आदि के यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए सुविधा मिलेगी.
उत्तर-पश्चिम रेल उपभोक्ता सलाहकारी समिति के सदस्य प्रीतम अग्रवाल ने बताया कि विशाखापट्नम-हजरत निजामुद्दीन समता सुपरफास्ट को हिसार तक विस्तार देने से हिसार-भिवानी के यात्रियों को फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, रायपुर जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी रेल सुविधा मिल जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हर मानसून जलभराव से बदहाल होते हैं गुरुग्राम वासी, जानें इस बार क्या है प्रशासन की तैयारी
अग्रवाल ने उप मुुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व सांसद धर्मबीर का आभार जताया है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व सांसद धर्मबीर काफी समय से रेल सुविधाओं को लेकर रेलमंत्री के सम्पर्क में थे.