गुरुग्राम: वंदे भारत अभियान के अंतर्गत विदेशों से भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा रहा है. अब तक गुरुग्राम में कुल 535 व्यक्ति विदेशों से लौट चुके हैं. इनमें से 87 व्यक्ति हरियाणा के दूसरे जिलों से थे, जिन्हें उनके संबंधित जिलों में भेजा जा चुका है. विदेश से लौटने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.
पहले 14 दिन का क्वारंटाइन समय निर्धारित था, जिसे अब सरकार द्वारा घटाकर एक सप्ताह कर दिया गया है. विदेशों से लौट रहे भारतीयों के लिए गुरुग्राम में एसडीएम जितेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी बनाया हुआ है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में विदेश से लौटे 278 व्यक्तियों की क्वारंटाइन अवधि पूरी करके अपने घरों को जा चुके हैं.
भेजने से पहले उनका सैंपल लेकर टेस्ट करवाया गया था और टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें घर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गुरुग्राम में विदेश से लौटे 170 लोग क्वारंटाइन में हैं. साथ ही एसडीएम ने कहा कि प्रतिदिन फ्लाइट विदेशों से आ रही हैं.
उनमें यात्री भी स्वदेश लौट रहे हैं. इन यात्रियों को सरकार के निर्देशानुसार क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. क्वारंटाइन का समय पूरा करने के बाद ही उन्हें पासपोर्ट दिया जा रहा है.