ETV Bharat / bharat

शादी का डाला दबाव तो युवक ने ऐसा कदम उठाया, जानकर हो जाएंगे हैरान

सलेम जिले में माता-पिता द्वारा शादी के लिए दबाव डालने पर शादी नहीं करने के इच्छुक युवक ने अपना लिंग और गर्दन पर छुरी चला दिया. हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसने इस घटना की जांच नहीं की है.

युवक ने दी जान देने की कोशिश
युवक ने दी जान देने की कोशिश
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 10:01 PM IST

चेन्नई : माता-पिता द्वारा शादी के लिए दबाव डालने पर शादी नहीं करने के इच्छुक युवक ने अपना लिंग और गर्दन पर वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की. मामला सलेम जिले के अत्तूर के बगल में थम्ममपट्टी इलाके के गांधी नगर का है.

युवक विजयरागवन (23) अपने पिता के साथ बढ़ई का काम करता है. विजयरागवन के माता-पिता ने उसके विवाह की व्यवस्था की. लेकिन युवक शादी करने के लिए नहीं तैयार था. इसीक्रम में मंगलवार की सुबह युवक की अपने माता-पिता से बहस हो गई. इससे नाराज होकर युवक ने घर के अंदर ही अपना लिंग और गर्दन पर छुरी चला लिया. उसने आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना के बाद उसे अत्तूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज कराने के बाद वह उसी दिन वापस घर आ गया.

ये भी पढ़ें - प्रेमिका का बदला लेने के लिए मेडिकल छात्रों के लैपटॉप चोरी कर रहा था एक शख्स

घटना की जानकारी आसपास के इलाके में तेजी से फैल गई. इस पर थम्मापट्टी थाने से जानकारी लेने पर वहां से इस तरह की किसी भी घटना के होने या शिकायत नहीं होने की जानकारी दी गई. साथ ही पुलिस ने कहा कि इस घटना की कोई जांच नहीं हुई है.

चेन्नई : माता-पिता द्वारा शादी के लिए दबाव डालने पर शादी नहीं करने के इच्छुक युवक ने अपना लिंग और गर्दन पर वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की. मामला सलेम जिले के अत्तूर के बगल में थम्ममपट्टी इलाके के गांधी नगर का है.

युवक विजयरागवन (23) अपने पिता के साथ बढ़ई का काम करता है. विजयरागवन के माता-पिता ने उसके विवाह की व्यवस्था की. लेकिन युवक शादी करने के लिए नहीं तैयार था. इसीक्रम में मंगलवार की सुबह युवक की अपने माता-पिता से बहस हो गई. इससे नाराज होकर युवक ने घर के अंदर ही अपना लिंग और गर्दन पर छुरी चला लिया. उसने आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना के बाद उसे अत्तूर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज कराने के बाद वह उसी दिन वापस घर आ गया.

ये भी पढ़ें - प्रेमिका का बदला लेने के लिए मेडिकल छात्रों के लैपटॉप चोरी कर रहा था एक शख्स

घटना की जानकारी आसपास के इलाके में तेजी से फैल गई. इस पर थम्मापट्टी थाने से जानकारी लेने पर वहां से इस तरह की किसी भी घटना के होने या शिकायत नहीं होने की जानकारी दी गई. साथ ही पुलिस ने कहा कि इस घटना की कोई जांच नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.