सोनीपत: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को सोनीपत दौरे पर रहे. मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय में उन्होंने बूथ पालकों के साथ बैठक की. विश्वविद्यालय के जिस ऑडिटोरियम में अमित शाह का कार्यक्रम हुआ. वहां पर लगे अग्निशमन यंत्र एक्सपायर हो चुके थे. उनपर नई एक्पायरी डेट की फर्जी स्लिप लगाई गई थी. ये जानकारी अब सामने आई है. जिस कंपनी ने ऑडिटोरियम में अग्निशमन यंत्र स्थापित किए थे, उसी पर इस गड़बड़ी का आरोप है. जिसके बाद कंपनी के मालिक ने सोनीपत मुरथल थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है. थाने में फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है. लेकिन मामले की जांच जारी है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने करीब 2 साल पहले दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में अग्निशमन यंत्र स्थापित किए थे. जिनकी एक्सपायर होने की अवधि 1 साल तक थी. उनके एक्सपायर होने के बाद मुरथल विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मिलीभगत करके अग्निशमन यंत्रों पर उसकी कंपनी के फर्जी लेबल चिपका दिए. क्योंकि ये काम गृहमंत्री अमित शाह के आगमन के वक्त हुआ. अगर यहां कोई अनहोनी हो जाती, तो उसका जिम्मेदार कौन होता?
वहीं शिकायतकर्ता सुनील की शिकायत के बाद मुरथल विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ हरियाणा पुलिस के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. अगर कार्यक्रम के दौरान कोई अनहोनी घटना घट जाती तो अग्निशमन यंत्र काम ही नहीं करते और जिस कंपनी द्वारा ये स्थापित किए गए थे. शिकायतकर्ता सुनील के अनुसार उन्होंने कोई भी अग्निशमन यंत्र को दोबारा से रिफिल नहीं किया है, जबकि हर साल अग्निशमन यंत्रों को रिफिल किया जाता है, ताकि आग लगने के दौरान उनसे आग बुझाई जा सके.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को हरियाणा का दौरा करेंगे, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी: ओपी धनखड़
सुनील की शिकायत के बाद मुरथल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजेंद्र अनायत से लेकर कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले में मीडिया के सामने नहीं आ रहा हैं. जबकि सोनीपत पुलिस भी मीडिया से दूरी बना रही है और जांच की बात कर रही है. अब यह देखना लाजमी होगा कि सोनीपत पुलिस कब तक इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करती है. या फिर ये शिकायत केवल अन्य फाइलों की तरह ही दबकर रह जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गिफ्ट पोर्टल को मिला जबरदस्त रिस्पांस, नीलामी के लिए रखे 51 उपहारों से मिले 1.15 करोड़