ETV Bharat / bharat

PM Modi in Special Jacket: बहुत खास है पीएम मोदी की यह नीली जैकेट, अब आम लोग भी पहन सकेंगे - लोकसभा में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक विशेष नीली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे थे. इस जैकेट को सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल करके बनाया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान पीएम मोदी को यह जैकेट भेंट की थी.

PM Modi in Special Jacket
PM Modi in Special Jacket
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 6:51 PM IST

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र 2023 की कार्यवाही में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेेद्र मोदी पहुंचे थे. वह एक विशेष नीली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे थे. इस जैकेट को सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल करके बनाया गया था. बता दें, सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम को यह जैकेट भेंट की थी. इस जैकेट को लेकर खूब चर्चाएं हुईं.

जानकारी के मुताबिक इस जैकेट को सिंगल यूज प्लास्टिक की 28 बोतलों को रिसाइकल करके बनाया गया है. इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने तैयार किया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 10 करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है. पेट्रोल पंप पर असिस्टेंट्स को यही जैकेट दी जाएगी. पीएम मोदी की इस जैकेट की खूब चर्चा हो रही है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का कहना है कि पीएम मोदी को जो जैकेट भेंट की गई है, उसका कपड़ा तमिलनाडु के करूर की एक कंपनी ने बनाया है. प्लास्टिक बॉटल से बने कपड़ों की सबसे खूबी होती है कि इसे कलर करने में पानी की जरूरत नहीं होती है.

इंडियन ऑयल की 'अनबॉटल्ड' पहल के तहत, प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में चल रहे भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 में रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी वर्दी का शुभारंभ किया था. आईओसीएल के अध्यक्ष ने कहा कि तीन महीने के भीतर पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक की बेकार बोतल से बनी जैकेट सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी.लोग आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के रिटेल आउटलेट्स पर जैकेट खरीद सकेंगे.रिसाइकिल उत्पाद सिर्फ तेल विपणन कंपनियों या सेना के जवानों तक सीमित नहीं रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैकेट पहनकर और प्लास्टिक की बोतल के कचरे को रिसाइकिल करने को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया था. आईओसी ने कहा कि यह जैकेट इस बात का उदाहरण है कि हम फ्रेश पॉलीमर की खपत को कैसे कम कर सकते हैं और रिसाइक्लिंग को बढ़ावा दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Parliament budget session 2023: राज्यसभा में खड़गे बोले- सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को क्यों बढ़ाया जा रहा है?

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा से पहले पीएम मोदी की जैकेट को लेकर उत्सुकता बनी रही. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलितों पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति को हम हिंदू समझते हैं ना, तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं, अगर समझते हैं तो बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते. कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते है और तस्वीर खिंचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया.

(एक्स्ट्रा इनपुट- एएनआई)

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र 2023 की कार्यवाही में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेेद्र मोदी पहुंचे थे. वह एक विशेष नीली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे थे. इस जैकेट को सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल करके बनाया गया था. बता दें, सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम को यह जैकेट भेंट की थी. इस जैकेट को लेकर खूब चर्चाएं हुईं.

जानकारी के मुताबिक इस जैकेट को सिंगल यूज प्लास्टिक की 28 बोतलों को रिसाइकल करके बनाया गया है. इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने तैयार किया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 10 करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है. पेट्रोल पंप पर असिस्टेंट्स को यही जैकेट दी जाएगी. पीएम मोदी की इस जैकेट की खूब चर्चा हो रही है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का कहना है कि पीएम मोदी को जो जैकेट भेंट की गई है, उसका कपड़ा तमिलनाडु के करूर की एक कंपनी ने बनाया है. प्लास्टिक बॉटल से बने कपड़ों की सबसे खूबी होती है कि इसे कलर करने में पानी की जरूरत नहीं होती है.

इंडियन ऑयल की 'अनबॉटल्ड' पहल के तहत, प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में चल रहे भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 में रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी वर्दी का शुभारंभ किया था. आईओसीएल के अध्यक्ष ने कहा कि तीन महीने के भीतर पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक की बेकार बोतल से बनी जैकेट सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी.लोग आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल जैसी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के रिटेल आउटलेट्स पर जैकेट खरीद सकेंगे.रिसाइकिल उत्पाद सिर्फ तेल विपणन कंपनियों या सेना के जवानों तक सीमित नहीं रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैकेट पहनकर और प्लास्टिक की बोतल के कचरे को रिसाइकिल करने को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया था. आईओसी ने कहा कि यह जैकेट इस बात का उदाहरण है कि हम फ्रेश पॉलीमर की खपत को कैसे कम कर सकते हैं और रिसाइक्लिंग को बढ़ावा दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Parliament budget session 2023: राज्यसभा में खड़गे बोले- सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को क्यों बढ़ाया जा रहा है?

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा से पहले पीएम मोदी की जैकेट को लेकर उत्सुकता बनी रही. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलितों पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति को हम हिंदू समझते हैं ना, तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं, अगर समझते हैं तो बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते. कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते है और तस्वीर खिंचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया.

(एक्स्ट्रा इनपुट- एएनआई)

Last Updated : Feb 8, 2023, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.