सोनीपत/झज्जर (हरियाणा): एनआईए की टीम ने हरियाणा में एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए की टीम ने आज सुबह (गुरुवार 11 जनवरी को) सोनीपत जिले में दस्तक दी है. एनआईए के अधिकारियों ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिजनों से पूछताछ की है.
हरियाणा में एनआईए की रेड: संगठित अपराध को रोकने के लिए एनआईए की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गैंगस्टर और उनके गुर्गों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. एनआईए सूत्रों के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के घर सुबह 5 बजे से लेकर करीब 7 बजे बजे तक छापेमारी चली.
हरियाणा में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी: एनआईए सूत्रों के अनुसार हरियाणा में 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी चल रही है. वहीं, सोनीपत में एनआईए की टीम ने 2 जगहों पर रेड की. एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर की दोनों के घर पर दबिश दी. इस दौरान दोनों के मकानों को भी खंगाला गया है. बता दें कि अंकित सेरसा सोनीपत के सेरसा गांव का रहने वाला है. वहीं, प्रियव्रत फौजी गढ़ी सिसाना गांव का रहने वाला है.
अंकित सेरसा के पिता से भी पूछताछ: अंकित सेरसा और प्रियव्रत फौजी के परिवार से एनआईए के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर पूछताछ की. हालांकि इस पूछताछ के बाद एनआईए जय अधिकारी अंकित के पिता जगबीर को कुंडली थाने भी लेकर पहुंचे और वहां पर भी पूछताछ की गई. बाद में अंकित के पिता को अधिकारियों ने वापस घर भिजवा दिया. वहीं, प्रियव्रत फौजी के गांव गढ़ी सिसाना में भी उसके परिवार के लोगों से अधिकारियों ने पूछताछ की. पूछताछ की प्रक्रिया करीब 30 मिनट तक ही चली. इसके बाद एनआईए के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ वापस लौट गए.
अंकित सेरसा के पिता ने क्या कहा?: पूछताछ के बाद वापस गांव लौट रहे अंकित सेरसा के पिता जगबीर ने बताया कि एक टीम आज सुबह घर पर पहुंची थी. अधिकारियों ने अंकित के बारे में परिवार से पूछा. इसके अलावा परिवार से पूछा गया है कि अंकित से बातचीत होती है या नहीं, अगर होती है तो क्या बातचीत होती है.
झज्जर के बेरी में एनआईए की रेड: पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश के घर पर गुरुवार सुबह सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की. एनआईए की टीम उससे पहले बेरी थाने पहुुंची और उसके बाद कुलदीप के घर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया. जिस समय एनआईए की टीम ने कुलदीप के घर रेड मारी, उस वक्त घर में कुलदीप की मां, भाई और भाभी मौजूद थे. टीम ने कुलदीप के घर पर करीब एक घंटे तक सर्च अभियान चलाया और परिवार के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान एनआईए की टीम ने कई अहम जानकारियां जुटाई. जैसे कि घर पर कौन आता-जाता है और परिवार के लोगों की फोन भी चेक किए. करीब एक घंटे का सर्च अभियान चलाने के बाद टीम वापस चली गई.
सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ: एनआईए सूत्रों के अनुसार टीम में करीब 5 लोग शामिल थे. वहीं, इस मामले में बेरी थाना प्रभारी जसवीर का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश के घर सुबह एनआईए की टीम पहुंची थी. करीब एक घंटे तक टीम ने परिवार के लोगों से पूछताछ की थी. उसके बाद टीम वापस चली गई.
ये भी पढ़ें: अब एक हफ्ते तक ED की रिमांड में रहेंगे दिलबाग सिंह, 5.29 करोड़ रुपए कैश, सोने के बिस्किट हुए थे जब्त
ये भी पढ़ें: हरियाणा में ED की बड़ी कार्रवाई, पंचकूला और यमुनानगर में खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी