ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पुलिस की हिरासत से फरार - लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का एक आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है. गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया जाता है. गैंगस्टर की तलाश में पूरे पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 1:47 PM IST

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू पंजाब के मानसा जिले में पुलिस हिरासत से फरार हो गया है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, टीनू को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है. शनिवार रात मानसा पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में गोइंदवाल साहिब जेल से पेशी वारंट पर उसे एक स्थानीय अदालत ले जाये जाने के दौरान वह फरार हो गया.

दीपक टीनू, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. मूसेवाला की हत्या मामले में बिश्नोई प्रमुख आरोपी है. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर पटियाला रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) मुखविंदर सिंह छिना ने कहा कि पुलिस की टीम प्रयास कर रही है और हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे. छिना के पास वर्तमान में बठिंडा रेंज के महानिरीक्षक का भी अतिरिक्त प्रभार है. गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा रात के करीब तीन बजे सीआईए स्टाफ मानसा की हिरासत से फरार हुआ. बताया जाता है कि तिहाड़ जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कपूरथला जेल में गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा से कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जिसके बाद वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल हुआ था.

पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ गैंग में कर रहा युवाओं को भर्ती

गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पहले भी पुलिस की हिरासत से फरार हो चुका है. 2017 में दिल्ली पुलिस की गैंगस्टरों से मुठभेड़ हुई थी, उस समय गोलीबारी के दौरान टीनू मानसा पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. उससे पहले जून 2017 में टीनू मानसा अंबाला की जेल में बंद था, जहां तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उसे हरियाणा के पंचकूला के एक अस्पताल में लाया गया था. एमआरआई करवाने के लिए जाते समय गैंगस्टर संपत नेहरा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिर्ची स्प्रे से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया . गैंगस्टर टीनू मानसा को अपने साथ भगा ले गए थे. दिसंबर 2017 में भिवानी पुलिस ने गैंगस्टर टीनू मानसा को बैंगलुरु में पकड़ लिया था.

पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड: जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो फरार सदस्य गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी साल 29 मई को की गई थी. मूसेवाली की गाड़ी पर गोलियां बरसाई गई थीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड का मास्टर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया गया था, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और अपने शूटरों से मूसेवाली की हत्या करवाई. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को लेकर इसी साल 26 अगस्त को पंजाब पुलिस ने मानसा कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया था. चार्जशीट में पुलिस ने कुल 34 आरोपियों को नामजद किया था.

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू पंजाब के मानसा जिले में पुलिस हिरासत से फरार हो गया है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, टीनू को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है. शनिवार रात मानसा पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में गोइंदवाल साहिब जेल से पेशी वारंट पर उसे एक स्थानीय अदालत ले जाये जाने के दौरान वह फरार हो गया.

दीपक टीनू, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. मूसेवाला की हत्या मामले में बिश्नोई प्रमुख आरोपी है. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर पटियाला रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) मुखविंदर सिंह छिना ने कहा कि पुलिस की टीम प्रयास कर रही है और हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे. छिना के पास वर्तमान में बठिंडा रेंज के महानिरीक्षक का भी अतिरिक्त प्रभार है. गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा रात के करीब तीन बजे सीआईए स्टाफ मानसा की हिरासत से फरार हुआ. बताया जाता है कि तिहाड़ जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कपूरथला जेल में गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा से कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जिसके बाद वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में शामिल हुआ था.

पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ गैंग में कर रहा युवाओं को भर्ती

गैंगस्टर दीपक टीनू मानसा पहले भी पुलिस की हिरासत से फरार हो चुका है. 2017 में दिल्ली पुलिस की गैंगस्टरों से मुठभेड़ हुई थी, उस समय गोलीबारी के दौरान टीनू मानसा पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. उससे पहले जून 2017 में टीनू मानसा अंबाला की जेल में बंद था, जहां तबीयत बिगड़ने की शिकायत पर उसे हरियाणा के पंचकूला के एक अस्पताल में लाया गया था. एमआरआई करवाने के लिए जाते समय गैंगस्टर संपत नेहरा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिर्ची स्प्रे से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया . गैंगस्टर टीनू मानसा को अपने साथ भगा ले गए थे. दिसंबर 2017 में भिवानी पुलिस ने गैंगस्टर टीनू मानसा को बैंगलुरु में पकड़ लिया था.

पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड: जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो फरार सदस्य गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसी साल 29 मई को की गई थी. मूसेवाली की गाड़ी पर गोलियां बरसाई गई थीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड का मास्टर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया गया था, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और अपने शूटरों से मूसेवाली की हत्या करवाई. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को लेकर इसी साल 26 अगस्त को पंजाब पुलिस ने मानसा कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया था. चार्जशीट में पुलिस ने कुल 34 आरोपियों को नामजद किया था.

Last Updated : Oct 2, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.