ETV Bharat / bharat

खाप पंचायतों ने 14 जून को हरियाणा बंद का किया ऐलान, बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग - बहादुरगढ़ में जनता संसद

रविवार को पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के बहादुरगढ़ में खाप पंचायतों ने जनता संसद का आयोजन किया. जिसमें 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया गया.

haryana bandh on 14th june
haryana bandh on 14th june
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 9:31 PM IST

बहादुरगढ़: रविवार को बहादुरगढ़ में पहलवानों के मुद्दे पर खाप प्रतिनिधियों ने जनता संसद का आयोजन किया. सभी खाप प्रतिनिधियों ने मिलकर जनता संसद में 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया. 14 जून को हरियाणा में रोड और ट्रेन मार्ग बंद किया जाएगा. इसके अलावा दूध और सब्जियों की सप्लाई भी बंद की जाएगी. इसके अलावा खाप के सदस्य 18 जून को भारत बंद के लिए सभी संगठनों का समर्थन जुटाएंगे.

इसके अलावा 25 सूत्रीय मांगों को लेकर जनता संसद ने 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. जनता संसद में जमीन अधिग्रहण, एमएसपी, कर्ज माफी, एसवाईएल, पहलवानों की मांग और समगौत्र विवाह निषेध समेत 25 प्रस्ताव पास किए गए. दलाल खाप के प्रधान भूप सिंह की अध्यक्षता में ये जनता संसद हुई. जनता संसद में दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा खाप के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

बता दें कि पहलवानों ने सरकार को 15 जून तक का अल्टीमेटम दिया है. पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार 15 जून तक कोई सख्त कदम नहीं उठाती, तो पहलवान दोबारा दिल्ली में आंदोलन शुरू करेंगे. बता दें कि बृजभूषण पर आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपने बयान वापस ले लिए हैं. नाबालिग पहलवान ने सिर्फ भेदभाव की बात कही है.

ये भी पढ़ें- महापंचायत में पहलवानों का ऐलान, 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर होगा धरना, मुद्दा सुलझने तक नहीं खेलेंगे एशियन गेम्स

नाबालिग के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया कह चुके हैं कि नाबालिग पहलवान ने खुद अपने बयान वापस नहीं लिए, उस पर दबाव डाला गया है. वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि जब तक इस मामले का समाधान नहीं हो जाता, तब तक हम कोई गेम्स नहीं खेलेंगे. साक्षी ने कहा कि हमारे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. दबाव डालकर पीड़ितों को तोड़ा जा रहा है. नाबालिग लड़की का बयान भी इसी दबाव में बदलवा दिया गया.

बहादुरगढ़: रविवार को बहादुरगढ़ में पहलवानों के मुद्दे पर खाप प्रतिनिधियों ने जनता संसद का आयोजन किया. सभी खाप प्रतिनिधियों ने मिलकर जनता संसद में 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया. 14 जून को हरियाणा में रोड और ट्रेन मार्ग बंद किया जाएगा. इसके अलावा दूध और सब्जियों की सप्लाई भी बंद की जाएगी. इसके अलावा खाप के सदस्य 18 जून को भारत बंद के लिए सभी संगठनों का समर्थन जुटाएंगे.

इसके अलावा 25 सूत्रीय मांगों को लेकर जनता संसद ने 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. जनता संसद में जमीन अधिग्रहण, एमएसपी, कर्ज माफी, एसवाईएल, पहलवानों की मांग और समगौत्र विवाह निषेध समेत 25 प्रस्ताव पास किए गए. दलाल खाप के प्रधान भूप सिंह की अध्यक्षता में ये जनता संसद हुई. जनता संसद में दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा खाप के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

बता दें कि पहलवानों ने सरकार को 15 जून तक का अल्टीमेटम दिया है. पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार 15 जून तक कोई सख्त कदम नहीं उठाती, तो पहलवान दोबारा दिल्ली में आंदोलन शुरू करेंगे. बता दें कि बृजभूषण पर आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपने बयान वापस ले लिए हैं. नाबालिग पहलवान ने सिर्फ भेदभाव की बात कही है.

ये भी पढ़ें- महापंचायत में पहलवानों का ऐलान, 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो फिर होगा धरना, मुद्दा सुलझने तक नहीं खेलेंगे एशियन गेम्स

नाबालिग के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया कह चुके हैं कि नाबालिग पहलवान ने खुद अपने बयान वापस नहीं लिए, उस पर दबाव डाला गया है. वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि जब तक इस मामले का समाधान नहीं हो जाता, तब तक हम कोई गेम्स नहीं खेलेंगे. साक्षी ने कहा कि हमारे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. दबाव डालकर पीड़ितों को तोड़ा जा रहा है. नाबालिग लड़की का बयान भी इसी दबाव में बदलवा दिया गया.

Last Updated : Jun 11, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.