ETV Bharat / bharat

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष के बिगड़े बोल! 'लड़कियां हनुमान की आरती करने नहीं जातीं होटल'

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान पर राजनीति तेज होने लगी है. महिला जागरूकता और साइबर क्राइम को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होटल रूम्स में लड़कियां हनुमान की आरती नहीं करने जाती हैं. (Renu Bhatia controversial statement)

Renu Bhatia controversial statement
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 7:48 PM IST

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया

कैथल: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान के बाद देशभर में सुर्खियों में है. कैथल के एक कॉलेज में महिला जागरूकता और साइबर क्राइम को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि OYO रूम्स में लड़कियां हनुमान की आरती नहीं करने जाती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर जाते समय यह भी ख्याल रखना चाहिए कि वहां आपके साथ बुरा भी हो सकता है.

उन्होंने कहा कि, 'आए दिन लड़कियों की तरफ से बयान दर्ज करवाए जाते हैं कि एक लड़के के साथ दोस्ती हुई और उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया, फिर दोस्त ने उनके साथ बुरा काम किया और वीडियो बना ली.' रेनू भाटिया ने कहा कि यह एक स्वाभाविक सी बात हो गई है. उन्होंने लड़कियों के लिए कहा कि क्या उन्हें नहीं पता वो अगर ऐसी किसी जगह पर जाती हैं तो हनुमान जी की आरती करने तो बिल्कुल नहीं जा रहीं. वहीं, उनके साथ कुछ गलत भी हो सकता है, ये लड़कियों को सोचने की जरूरत है.

रेनू भाटिया ने कहा कि, जब लड़कियां बाकि सब चीजों में इतना मैच्योर हैं कि कॉलेज जाने के लिए उन्हें अपने पेरेंट्स से क्या चाहिए, कॉलेज में क्या होता है, तो इस मामले में लड़कियां मैच्योर क्यों नहीं हैं? दरअसल, कैथल के RKSD कॉलेज में कानूनी और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने छात्राओं और महिलाओं को साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर कार्यक्रम को संबोथिक करते हुए ये बातें कहीं.

ये भी पढ़ें: लंदन जाने की कोशिश कर रही अमृतपाल की पत्नी को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया

कैथल: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया महिलाओं को लेकर दिए विवादित बयान के बाद देशभर में सुर्खियों में है. कैथल के एक कॉलेज में महिला जागरूकता और साइबर क्राइम को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि OYO रूम्स में लड़कियां हनुमान की आरती नहीं करने जाती हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर जाते समय यह भी ख्याल रखना चाहिए कि वहां आपके साथ बुरा भी हो सकता है.

उन्होंने कहा कि, 'आए दिन लड़कियों की तरफ से बयान दर्ज करवाए जाते हैं कि एक लड़के के साथ दोस्ती हुई और उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया, फिर दोस्त ने उनके साथ बुरा काम किया और वीडियो बना ली.' रेनू भाटिया ने कहा कि यह एक स्वाभाविक सी बात हो गई है. उन्होंने लड़कियों के लिए कहा कि क्या उन्हें नहीं पता वो अगर ऐसी किसी जगह पर जाती हैं तो हनुमान जी की आरती करने तो बिल्कुल नहीं जा रहीं. वहीं, उनके साथ कुछ गलत भी हो सकता है, ये लड़कियों को सोचने की जरूरत है.

रेनू भाटिया ने कहा कि, जब लड़कियां बाकि सब चीजों में इतना मैच्योर हैं कि कॉलेज जाने के लिए उन्हें अपने पेरेंट्स से क्या चाहिए, कॉलेज में क्या होता है, तो इस मामले में लड़कियां मैच्योर क्यों नहीं हैं? दरअसल, कैथल के RKSD कॉलेज में कानूनी और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने छात्राओं और महिलाओं को साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर कार्यक्रम को संबोथिक करते हुए ये बातें कहीं.

ये भी पढ़ें: लंदन जाने की कोशिश कर रही अमृतपाल की पत्नी को पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका

Last Updated : Apr 20, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.