जींद: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान अपने विवादित बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर विवादित बयान दिया है. उदयभान ने कहा कि झुका हुआ जाट और टूटी खाट ये किसी के काम की नहीं होती. किसान नेता राकेश टिकैत जाट हैं, लेकिन उनके आंसू नहीं दिखे. साक्षी मलिक भी जाट है, लेकिन उपराष्ट्रपति को उसके आंसू नहीं दिखे.
पहले भी पीएम-सीएम पर दिया था विवादित बयान: बता दें कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर पहले भी अपने बयान में अप शब्द कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री आराम की नींद सो रहे हैं, उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है. इस दौरान उदयभान ने कहा था कि उन्हें पता ही नहीं है कि घर परिवार क्या होता है.
क्या है मिमिक्री का मामला: आपको बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने फिर से उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की है. इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल के एक कार्यक्रम के दौरान मिमिक्री की है. इस दौरान कल्याण बनर्जी ने कहा कि उप राष्ट्रपति तो स्कूल के बच्चे की तरह रोते हुए शिकायत करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि व्यंग्य करना उनका अधिकार है.
इससे पहले भी मिमिक्री पर हो चुका है बवाल: गौरतलब है कि इससे पहले भी कल्याण बनर्जी ने उप राष्ट्रपति की मिमिक्री संसद परिसर में की थी. उस समय विपक्ष के सांसद संसद की सीढ़ी पर अपने निलंबन का विरोध कर रहे थे. उस दौरान कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति की नकल उतारकर तीखी टिप्पणी की थी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस घटना का वीडियो बनाते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर विवादित बयान, अमित मालवीय ने कहा- यही विचार सोनिया गांधी के लिए है क्या?