नूंह: हरियाणा में नूंह जिले के तावडू उपमंडल के अंतर्गत गांव कोटा-सराय सीमा पर स्थित होटल आईटीसी ग्रैंड भारत और लेमन ट्री में रविवार से शुरू होने जा रही शेरपा बैठक की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी नूंह पुलिस ने कर ली है. शुक्रवार को पुलिस की ओर से चिन्हित विभिन्न स्थानों और नाकों पर तैनात जवानों की रिहर्सल भी कराई गई. आईजी राजेंद्र सिंह और नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया खुद निरीक्षण करने पहुंचे. इससे पहले सुबह दोनों होटलों के साथ लगते स्थानीय गांव कोटा, सराय, मोहम्मदपुर, दादू, खरक जलालपुर में पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया.
शिफ्ट में होगी पुलिसकर्मयों की ड्यूटी- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक होटल आईटीसी ग्रैंड भारत और लेमन ट्री होटल में रविवार से होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में दिन-रात की अलग-अलग शिफ्टों में भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा. दोनों होटलों के अंदर-बाहर और करीब पांच किलोमीटर के दायरे में सौ से अधिक नाके और स्थान चिन्हित किए गए हैं. जिनमें अकेले नूंह पुलिस से ही करीब 650 जवान ड्यूटी करेंगे. इसके अलावा स्नीफर डॉग टीम अलग से जिम्मेदारी निभाएगी. वहीं खुफिया विभाग भी संदिग्धों पर नजर रखेगा.
पुलिस जवानों को कराई गई रिहर्सल- नूंह पुलिस के अलावा अन्य जिलों की पुलिस भी यहां पर पहुंचने वाले मेहमानों की सुरक्षा में तैनात होगी. शुक्रवार को होटल आईटीसी के द्वार पर पुलिस जवानों को रिहर्सल कराई गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया के आदेश पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा, पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार, विमल कुमार, अरविंद कुमार ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए. शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधि गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों के आगमन पर उनकी सुरक्षा प्रबंध करने के लिए दिन और रात शिफ्टों में दो अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है.
पुलिस राइडर भी रहेंगे तैनात- इसके अलावा मोहम्मदपुर मोड़, गोयला-डिंगरहेड़ी मोड़, केएमपी फ्लाईओवर, जाफराबाद-बेरी चौक, बेरी कच्चा रोड, तरुधन वेली गेट, सराय गांव लेमन ट्री, होटल आईटीसी नाका, होटल 20, इंडियन पेट्रोल पंप, गोल्फ कोर्स रोड नोरंगपुर, कोटाखंडेला, गांव हसनपुर कट, नूंह गुरुग्राम सीमा के अलावा इनके साथ लिंक सड़क, कच्चे रास्ते पर पुलिस अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी. इन मार्गों पर पुलिस राइडर भी घूमती रहेगी.
ये भी पढ़ें- G20 Summit: अगर आप कर रहे हैं दिल्ली जाने की तैयारी, तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
आपातकाल के लिए वैकल्पिक मार्ग- होटल के मुख्य द्वार पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. इस बैठक में विदेशी मेहमानों को पहुंचने में मार्ग पर किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आए, सड़क के आसपास कोई भीड़ एकत्रित नहीं हो, ट्रैफिक सिग्नल अथवा जाम लगने की स्थिति ना बने और आपातकाल के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रबंध करने आदि की पुलिस ने तैयारी कर ली है. सड़क के साथ सभी स्वागत बोर्डों की मजबूती को भी चेक किया गया है. मार्ग पर बनी जितनी भी पुलिया बनाई गई है सबकी चेकिंग के लिए ड्यूटी लगा दी गई है.
होटल प्रबंधक को सीसीटीवी ठीक करने का निर्देश- पुलिस अधीक्षक की ओर से आईटीसी क्लासिक गोल्फ क्लब और होटल लेमन ट्री के प्रबंधक को सीसीटीवी कैमरों का संचालन ठीक से करने का भी निर्देश दिया है. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया और आईजी राजेंद्र कुमार ने होटल आईटी सी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने प्रशासनिक स्तर पर की जा रही शिखर सम्मेलन की तैयारी का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- G20 Summit In India: G20 शिखर सम्मेलन में 'फोरम के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी' होगी