ETV Bharat / bharat

किसानों ने फिर किया दिल्ली कूच का ऐलान, बोले- पहले जैसा होगा किसान आंदोलन - सोनीपत किसान प्रदर्शन

Farmers protest in Delhi: एक बार फिर से किसानों ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है. किसान नेता अभिन्यु कोहाड़ ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून तो रद्द कर दिए थे, लेकिन उनकी लंबित मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते वो एक बार फिर से आंदोलन करेंगे.

farmers-protest-in-delhi-regarding-their-pending-demands-including-msp-guarantee-law-sonipat
किसानों ने फिर किया दिल्ली कूच का ऐलान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 3:09 PM IST

किसानों ने फिर किया दिल्ली कूच का ऐलान

सोनीपत: एक बार फिर से किसान आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. किसान संगठन लगातार सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. इसके लिए बैठकों का दौर जारी है. सोनीपत में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने दावा किया है कि जल्द ही किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. किसान नेता ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून को तो रद्द कर दिया, लेकिन जो लंबित मांगे थी. उनको अभी भी सरकार पूरा नहीं कर सकी है.

इन मांगों को लेकर किसान एक बार फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान 13 फरवरी 2024 को लाखों की संख्या में दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता लगातार इसको लेकर बैठक कर रहे हैं. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 13 फरवरी से किसान संगठन दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.

किसान नेता ने कहा कि सरकार ने हमारी कुछ मांगे लंबित रख ली थी और उनको लागू नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी गारंटी कानून बनाना था. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करनी थी, भूमि अधिग्रहण बिल 2013 लागू करना था. ये सभी मांगें अभी तक लंबित है. दिल्ली कूच से पहले चंडीगढ़ में सभी किसान संगठन मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे.

बता दें कि तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर सभी किसान संगठनों ने 26 नवंबर 2020 को दिल्ली कूच किया था. किसानों को दिल्ली के रामलीला मैदान में एकजुट होना था. पुलिस ने किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर रोक लिया. जिसके बाद किसानों ने वहां पक्का मोर्चा लगा दिया. करीब 13 महीने तक चले आंदोलन के बाद सरकार ने तीनों कृषि कानून को रद्द कर दिया था, लेकिन किसानों की मांग अभी तक पूरी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- नूंह में भीषण ठंड के बीच मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन, बकाये वेतन की मांग

ये भी पढ़ें: पूरे हरियाणा में कानूनगो पटवारी हड़ताल पर, आम लोगों को हो रही है परेशानी, राजस्व का काम बाधित

किसानों ने फिर किया दिल्ली कूच का ऐलान

सोनीपत: एक बार फिर से किसान आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. किसान संगठन लगातार सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. इसके लिए बैठकों का दौर जारी है. सोनीपत में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने दावा किया है कि जल्द ही किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. किसान नेता ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून को तो रद्द कर दिया, लेकिन जो लंबित मांगे थी. उनको अभी भी सरकार पूरा नहीं कर सकी है.

इन मांगों को लेकर किसान एक बार फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान 13 फरवरी 2024 को लाखों की संख्या में दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता लगातार इसको लेकर बैठक कर रहे हैं. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 13 फरवरी से किसान संगठन दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.

किसान नेता ने कहा कि सरकार ने हमारी कुछ मांगे लंबित रख ली थी और उनको लागू नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी गारंटी कानून बनाना था. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करनी थी, भूमि अधिग्रहण बिल 2013 लागू करना था. ये सभी मांगें अभी तक लंबित है. दिल्ली कूच से पहले चंडीगढ़ में सभी किसान संगठन मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे.

बता दें कि तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर सभी किसान संगठनों ने 26 नवंबर 2020 को दिल्ली कूच किया था. किसानों को दिल्ली के रामलीला मैदान में एकजुट होना था. पुलिस ने किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर रोक लिया. जिसके बाद किसानों ने वहां पक्का मोर्चा लगा दिया. करीब 13 महीने तक चले आंदोलन के बाद सरकार ने तीनों कृषि कानून को रद्द कर दिया था, लेकिन किसानों की मांग अभी तक पूरी नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- नूंह में भीषण ठंड के बीच मिड डे मील वर्कर्स का प्रदर्शन, बकाये वेतन की मांग

ये भी पढ़ें: पूरे हरियाणा में कानूनगो पटवारी हड़ताल पर, आम लोगों को हो रही है परेशानी, राजस्व का काम बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.