सिरसा (हरियाणा): हरियाणा के सिरसा जिले के त्रिवेणी शहर डबवाली में एक मकान में अचानक एक के बाद एक के बाद एक हुए धमाकों के बाद आग लग गई. धमाके के बाद पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. यह विस्फोट इतना भयानक था कि आस पास के मकानों में दरारें आ गई. वहीं, खिड़कियों के शीशे भी टूट गए.
हरियाणा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका: वहीं, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के चलते 14 वर्षीय बच्चे की जान चली गई. इसके अलावा तीन अन्य लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद घर से बाहर निकल कर इलाज के लिए लुधियाना रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, करीब 3-4 घंटे तक जेसीबी से रेस्क्यू के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया.
धमाके से सहमे आस-पास के लोग: जानकारी के अनुसार लंबे समय से घर में पटाखा बनाने का काम चल रहा था. इस फैक्ट्री में अक्सर कार्य चलता रहता था. आस-पास के चश्मदीद और पड़ोसियों ने बताया कि वे इस धमाके के बाद सभी सहम गए थे. धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के मकान से लेकर घर का पूरा सामान भी मलबे में तब्दील हो गया.
हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और अभी यह कह पाना संभव नहीं है कि ब्लास्ट होने की सही वजह क्या थी. क्या घर में रखे सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ या बारूद में आग लगी यह कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. मकान मालिक के पास पटाखे बनाने या बारूद रखने का लाइसेंस था या नहीं यह जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है. - शैलेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 20 से अधिक जगहों पर एनआईए की रेड, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स के घर पर भी दबिश
ये भी पढ़ें: अब एक हफ्ते तक ED की रिमांड में रहेंगे दिलबाग सिंह, 5.29 करोड़ रुपए कैश, सोने के बिस्किट हुए थे जब्त