नई दिल्ली: हरियाणा के कैथल में जनाक्रोश रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को राक्षस कहने वाले कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ दिल्ली के रोहिणी थाने में शिकायत की गई है, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.
दरअसल, रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ थाने में दिए शिकायती पत्र में रोहिणी निवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता संजय गुप्ता ने बताया कि 14 अगस्त को कैथल में रणदीप सुरजेवाला ने सार्वजनिक रूप से अपने भाषण के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. कांग्रेस नेता ने कहा था कि भाजपा को जो वोट देता है या जो भारतीय जनता पार्टी का जो समर्थक है, वह राक्षस प्रवृत्ति का व्यक्ति है. मैं महाभारत की इस धरती से श्राप देता हूं.
शिकायतकर्ता संजय ने कहा कि सुरजेवाला के इस बयान से मेरे और भाजपा के करोड़ों समर्थकों के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है. शिकायतकर्ता ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गुप्ता ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला के इस बयान से समाज में भेदभाव फैला है, इससिए रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ अपेक्षित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
![दर्ज कराई गई शिकायत की प्रति](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-08-2023/del-ndl-01-congress-story-vis-7211677_18082023181327_1808f_1692362607_282.jpg)
बता दें, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के इस बयान पर काफी हो-हल्ला हुआ था. बयान के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने पलटवार करते हुए कहा था कि जनता देख रही है कि इमरजेंसी से लेकर आज तक कौन राक्षस है. इस बयान से कांग्रेस के अंहकार की मानसिकता दिख रही है. कांग्रेस को इस बयान पर अनकंडिशनल माफी मांगनी चाहिए.