चंडीगढ़: चंडीगढ़ के एक स्कूल की लड़की की फोटो के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. लड़की की फोटो स्कूल के पोर्टल से ली गई. बाद में उसमें गलत बदलाव किए गए.फिर स्कूल की स्नेपचैट वॉल पर बदली हुई फोटो लगा दी गई. इस सब के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI का इस्तेमाल किया गया. ये स्कूल चंड़ीगढ़ का नामी स्कूल है. एक लड़की के अभिभावकों ने तत्काल स्कूल में शिकायत दर्ज कराई. जब केस पुलिस तक पहुंचा तो फोटो हटा दी गई है. साइबर क्राइम सेल को अलर्ट किया गया.
आईटी और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के अभिभावक की शिकायत पर सेक्टर- 11 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत ली गई है. केस को साइबर सेल को सौंपा गया है. अब आगे की जांच साइबर सेल करेगी. पुलिस ने केस अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है.
फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए एडिट: पुलिस के अनुसार केस में साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. फोटो में छेड़छाड़ के लिए क्या तरीके अपनाए गए हैं. फोटो किस आईपी एड्रेस से अपलोड हुई है. इन सब बातों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि ऐसा अन्य लड़कियों की फोटो के साथ तो नहीं हुआ है? हालांकि अभी केवल एक शिकायत पुलिस के पास पहुंची है.
फोटो हटाई गई: केस दर्ज होने के बाद साइबर सेल की टीम ने स्नैपचैट आईडी को इंटरनेट से हटा दिया है. इससे फोटो भी हट गए हैं. इस पूरे केस में स्कूल प्रशासन कुछ भी नहीं बोल रहा है. स्कूल के जिस पोर्टल से लड़की का फोटो लिया गया था. उस पर कई अभिभावक और कई छात्र-छात्राओं के फोटो भी हैं. वहीं, एसएसपी चंडीगढ़ ने मामले में जांच करके सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें: Online Gaming : नाबालिग ने दादा के खाते से ऑनलाइन गेमिंग, मोबाइल पर खर्च कर दिए 13 लाख रुपये