ETV Bharat / bharat

वीडियो: स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा - जायस कस्बे में महिलाओं को पीटा

यूपी के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पानी किल्लत की शिकायत करने पहुंची महिलाओं से भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभद्रता करते हुए मारपीट की. यह घटना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले का बताया जा रहा है.

BJP workers beat up women
BJP कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को पीटा
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:26 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 7:06 PM IST

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भाजपा के ही कार्यकर्ता महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर रहे हैं. दरअसल जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कुछ महिलाएं पानी की समस्या को लेकर मिलने पहुंची थी. आरोप है कि इसी दौरान जायस नगरपालिका अध्यक्ष और उनके बेटे ने महिलाओं के साथ मारपीट की. हालांकि यह घटना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले का है.

महिलाओं को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीटा.

जिले के जायस कस्बे में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाली थी. इसकी सूचना पाकर क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 9 की महिलाएं पानी का डिब्बा लेकर पानी की किल्लत की शिकायत करने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं. अभी स्मृति ईरानी पहुंची भी नहीं थी कि जायस नगर पालिकाध्यक्ष महेश सोनकर और उनका बेटा भानू सोनकर महिलाओं के पास पहुंचे और अभद्रता करने लगे. गहमा गहमी के बीच बात आगे बढ़ गई. आरोप है कि दोनों ने महिलाओं से मारपीट भी की. हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला को शांत करा दिया. इसके साथ ही एक यक्ष प्रश्न यह है कि जिस पार्टी के वरिष्ट नेता मातृशक्ति की प्रशंसा करते थकते नहीं है उसी पार्टी के नेता और उनके सुपुत्र पर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप है अब पार्टी हाईकमान इन नेताओं को कैसे दंडित करती है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष पर बरसीं स्मृति ईरानी, महिलाओं को याद दिलाया 'लड़कों से गलती' वाला बयान

महिला सुषमा ने बताया कि कार्यक्रम में पिता और पुत्र ने उसका हाथ पकड़कर घसीटा है. महिला ने बताया कि जब से उसकी शादी हुई है वह पानी भरते-भरते थक गई है. कहीं पानी मिलता ही नहीं है. इसी बात की शिकायत करने मंत्री स्मृति ईरानी के पास जा रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भाजपा के ही कार्यकर्ता महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर रहे हैं. दरअसल जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कुछ महिलाएं पानी की समस्या को लेकर मिलने पहुंची थी. आरोप है कि इसी दौरान जायस नगरपालिका अध्यक्ष और उनके बेटे ने महिलाओं के साथ मारपीट की. हालांकि यह घटना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले का है.

महिलाओं को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीटा.

जिले के जायस कस्बे में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाली थी. इसकी सूचना पाकर क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 9 की महिलाएं पानी का डिब्बा लेकर पानी की किल्लत की शिकायत करने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं. अभी स्मृति ईरानी पहुंची भी नहीं थी कि जायस नगर पालिकाध्यक्ष महेश सोनकर और उनका बेटा भानू सोनकर महिलाओं के पास पहुंचे और अभद्रता करने लगे. गहमा गहमी के बीच बात आगे बढ़ गई. आरोप है कि दोनों ने महिलाओं से मारपीट भी की. हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला को शांत करा दिया. इसके साथ ही एक यक्ष प्रश्न यह है कि जिस पार्टी के वरिष्ट नेता मातृशक्ति की प्रशंसा करते थकते नहीं है उसी पार्टी के नेता और उनके सुपुत्र पर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप है अब पार्टी हाईकमान इन नेताओं को कैसे दंडित करती है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष पर बरसीं स्मृति ईरानी, महिलाओं को याद दिलाया 'लड़कों से गलती' वाला बयान

महिला सुषमा ने बताया कि कार्यक्रम में पिता और पुत्र ने उसका हाथ पकड़कर घसीटा है. महिला ने बताया कि जब से उसकी शादी हुई है वह पानी भरते-भरते थक गई है. कहीं पानी मिलता ही नहीं है. इसी बात की शिकायत करने मंत्री स्मृति ईरानी के पास जा रही थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 24, 2021, 7:06 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.