भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के घाटमीका के 2 लोगों की अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है. ये घटना हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में हुई.घटना के बाद से ही भरतपुर के घाटमीका गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उधर दोनों लोगों के शव शुक्रवार अलसुबह गांव लाए गए. आज दोनों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. हरियाणा के बजरंग दल की टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर घटना की निंदा की है. साथ ही घटना में बजरंग दल का कोई हाथ नहीं होने की बात कही है. बजरंग दल के मोनू मानेसर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिला शव
बजरंग दल का हाथ नहीं- हरियाणा के बजरंग दल की टीम के मोनू मानेसर ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर इस पूरी घटना में बजरंग दल का कोई हाथ नहीं होने की बात कही. वीडियो में मोनू ने कहा कि इस घटना में बजरंग दल के जिन लोगों के नाम लिखाए गए हैं वो सरासर निराधार हैं. इस घटना से बजरंग दल का कोई लेना देना नहीं है. हम पुलिस से मांग करते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हम इसमें पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.
-
#Trending #viralvideo accused @MonuManesar issues video statement denying involvement @BajrangDalOrg @PoliceRajasthan @BharatpurPolice @nuhpolice #Muslims #Hindus pic.twitter.com/E9xBBn8fUz
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Trending #viralvideo accused @MonuManesar issues video statement denying involvement @BajrangDalOrg @PoliceRajasthan @BharatpurPolice @nuhpolice #Muslims #Hindus pic.twitter.com/E9xBBn8fUz
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) February 16, 2023#Trending #viralvideo accused @MonuManesar issues video statement denying involvement @BajrangDalOrg @PoliceRajasthan @BharatpurPolice @nuhpolice #Muslims #Hindus pic.twitter.com/E9xBBn8fUz
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) February 16, 2023
मंत्री के कहने पर दर्ज हुआ केस- पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि घटना के संबंध में जब पीड़ित परिवार गोपालगढ़ थाने में केस दर्ज कराने गया, तो पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने मंत्री जाहिदा खान से संपर्क किया. मंत्री जाहिदा खान ने पुलिस को फोन किया और उसके बाद पीड़ित पक्ष का केस दर्ज हो पाया. पीड़ित परिवार का कहना है कि मंत्री जाहिदा खान के सहयोग से ही केस दर्ज हो सका है. सूत्रों के अनुसार, राजस्थान पुलिस घटनास्थल से गाड़ी भी अपने साथ लाई है. वहीं, इस घटना को लेकर घाटमीका गांव में पंचायत चल रही है. पंचायत में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं. गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.