ETV Bharat / bharat

दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने का मामला: बजरंग दल ने कहा- हमारा हाथ नहीं, मंत्री जाहिदा खान के हस्तक्षेप से दर्ज हुआ केस - Etv bharat Rajasthan

भरतपुर के 2 लोगों की जले शव एक एसयूवी में हरियाणा के भिवानी में मिले थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. इस बीच मृतकों के परिवार ने बजरंग दल पर हत्या का आरोप लगा है. वहीं, बजरंग दल ने इस पर सफाई दी है.

bharatpur 2 youths burnt alive in haryana
हरियाणा में भरतपुर के दो लोगों को जलाया गया जिंदा
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 11:13 AM IST

हरियाणा में भरतपुर के दो लोगों को जलाया गया जिंदा

भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के घाटमीका के 2 लोगों की अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है. ये घटना हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में हुई.घटना के बाद से ही भरतपुर के घाटमीका गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उधर दोनों लोगों के शव शुक्रवार अलसुबह गांव लाए गए. आज दोनों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. हरियाणा के बजरंग दल की टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर घटना की निंदा की है. साथ ही घटना में बजरंग दल का कोई हाथ नहीं होने की बात कही है. बजरंग दल के मोनू मानेसर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें: भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिला शव

बजरंग दल का हाथ नहीं- हरियाणा के बजरंग दल की टीम के मोनू मानेसर ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर इस पूरी घटना में बजरंग दल का कोई हाथ नहीं होने की बात कही. वीडियो में मोनू ने कहा कि इस घटना में बजरंग दल के जिन लोगों के नाम लिखाए गए हैं वो सरासर निराधार हैं. इस घटना से बजरंग दल का कोई लेना देना नहीं है. हम पुलिस से मांग करते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हम इसमें पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.

मंत्री के कहने पर दर्ज हुआ केस- पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि घटना के संबंध में जब पीड़ित परिवार गोपालगढ़ थाने में केस दर्ज कराने गया, तो पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने मंत्री जाहिदा खान से संपर्क किया. मंत्री जाहिदा खान ने पुलिस को फोन किया और उसके बाद पीड़ित पक्ष का केस दर्ज हो पाया. पीड़ित परिवार का कहना है कि मंत्री जाहिदा खान के सहयोग से ही केस दर्ज हो सका है. सूत्रों के अनुसार, राजस्थान पुलिस घटनास्थल से गाड़ी भी अपने साथ लाई है. वहीं, इस घटना को लेकर घाटमीका गांव में पंचायत चल रही है. पंचायत में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं. गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

हरियाणा में भरतपुर के दो लोगों को जलाया गया जिंदा

भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के घाटमीका के 2 लोगों की अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है. ये घटना हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में हुई.घटना के बाद से ही भरतपुर के घाटमीका गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. उधर दोनों लोगों के शव शुक्रवार अलसुबह गांव लाए गए. आज दोनों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. हरियाणा के बजरंग दल की टीम ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर घटना की निंदा की है. साथ ही घटना में बजरंग दल का कोई हाथ नहीं होने की बात कही है. बजरंग दल के मोनू मानेसर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें: भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिला शव

बजरंग दल का हाथ नहीं- हरियाणा के बजरंग दल की टीम के मोनू मानेसर ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर इस पूरी घटना में बजरंग दल का कोई हाथ नहीं होने की बात कही. वीडियो में मोनू ने कहा कि इस घटना में बजरंग दल के जिन लोगों के नाम लिखाए गए हैं वो सरासर निराधार हैं. इस घटना से बजरंग दल का कोई लेना देना नहीं है. हम पुलिस से मांग करते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हम इसमें पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे.

मंत्री के कहने पर दर्ज हुआ केस- पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि घटना के संबंध में जब पीड़ित परिवार गोपालगढ़ थाने में केस दर्ज कराने गया, तो पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने मंत्री जाहिदा खान से संपर्क किया. मंत्री जाहिदा खान ने पुलिस को फोन किया और उसके बाद पीड़ित पक्ष का केस दर्ज हो पाया. पीड़ित परिवार का कहना है कि मंत्री जाहिदा खान के सहयोग से ही केस दर्ज हो सका है. सूत्रों के अनुसार, राजस्थान पुलिस घटनास्थल से गाड़ी भी अपने साथ लाई है. वहीं, इस घटना को लेकर घाटमीका गांव में पंचायत चल रही है. पंचायत में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं. गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 17, 2023, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.