श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक नहर से आतंकी का शव बरामद किया गया है. यह आतंकी सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर भाग निकला था.
बता दें कि सात सितंबर को सुरक्षाबलों पर गोलाबारी करने के बाद आतंकी भागने की कोशिश में नहर में कूद गया था. इस दौरान उसे गर्दन पर चोट भी आई थी.
सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में नहर से आतंकी का शव बरामद कर लिया गया. चार दिन बाद आतंकी के शव को बरामद किया गया.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : बडगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक, सात सितंबर को सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने कवासू इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. ऐसी सूचना थी कि इस इलाके में आतंकी छिपे हो सकते हैं.
जब सेना सर्च अभियान चला रही थी तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया. इसी क्रम में एक आतंकी सुरक्षाबलों से बचते हुए नहर में कूद गया.