ETV Bharat / bharat

करोड़ों दर्शकों के प्यार व भरोसे के साथ ईटीवी ने मनाई सिल्वर जुबली - ETV 25 YEAR CELEBRATIONS

ईटीवी यानी इनाडु चैनल के आज 25 वर्ष पूरे (सिल्वर जुबली) हो गए हैं. 27 अगस्त 1995 को इनाडु ने हिंदी सहित कई भाषाओं में चैनल लॉन्च किए थे. ईटीवी की लॉन्चिंग के साथ ही समाचार चैनलों के लिए एक नए युग का शुभारंभ हुआ. देखें खास रिपोर्ट...

ईटीवी ने पूरे किए 25 वर्ष
ईटीवी ने पूरे किए 25 वर्ष
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 7:11 PM IST

हैदराबाद : ईटीवी की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन प्रोग्राम रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया गया. इस दौरान रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव, ईटीवी भारत के सीईओ के. बप्पीनीडू, फिल्म सिटी के निदेशक राम मोहन राव और ईटीवी भारत की निदेशक वृहती चेरूकुरी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

इस मौके पर अभिनेता चिरंजीवी ने कहा कि भारतीय टेलीविजन में क्रांति लाने और 24x7 चैनल बनाने का श्रेय रामोजी राव को जाता है. वह मेरे लिए किसी आदर्श और पिता से कम नहीं हैं. ईटीवी के 25 साल के सफल इतिहास के पीछे उनका प्रयास, दृढ़ता और समर्पण है. मैं ईटीवी की पहली और बीसवीं वर्षगांठ समारोह के लिए विशेष अतिथि था. मैं आज 25वीं वर्षगांठ समारोह का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

ईनाडु टीवी के 25 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

अभिनेता नागार्जुन ने कहा कि ईटीवी के 25 साल पूरे हो गए हैं. 1995-96 के दौरान मैं निरंतर ईटीवी के चुनिंदा प्रोग्राम को देखता था. मेरा पसंदीदा कार्यक्रम पाडुथा तेयागा है. उन दिनों फिल्म के गाने देखने के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं थे. इसलिए मैं ईटीवी के म्यूजिक शो के हर एपिसोड को देखता था. इसके अलावा ईटीवी न्यूज आज भी खबरों के लिए एक मानक है.

ईटीवी की सिल्वर जुबली पर सितारों की शुभेच्छा

अभिनेता पवन कल्याण ने ईटीवी के 25 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ईटीवी ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं. मेरी इच्छा है कि ईटीवी गोल्डन जुबली मनाए.

निर्देशक राजामौली ने ईटीवी के 25 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मैं ईटीवी के साथ एक संबंध साझा करता हूं. मेरा नाम पहली बार स्क्रीन पर संथी निवासम धारावाहिक के निर्देशक के रूप में दिखाई दिया. ईटीवी गुणवत्ता पर जोर देता है. लोग ईटीवी समाचार किसी भी खबर की सच्चाई जानने के लिए देखते हैं.

etv-25-year-celebrations
ईटीवी ने पूरे किए 25 वर्ष

बता दें कि 25 साल पहले ईटीवी की लॉन्चिंग के अवसर पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने कहा था कि ईटीवी दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करेगा. इस अवसर पर मशहूर अभिनेत्री रहीं श्रीदेवी मुख्य अतिथि थीं. इससे पहले ऐसी तकनीक नहीं देखी गई थी. कई प्रौद्योगिकीविदों ने उच्चतम मानकों के साथ ईटीवी का प्रसारण शुरू किया. ईटीवी की लॉन्चिंग के बाद से देश में केबल टीवी कनेक्शन तेजी से बढ़े और शहर, कस्बे, गांव हर जगह ईटीवी दिखाई पड़ने लगा.

etv-25-year-celebrations
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव.

प्रबंध निदेशक सुमन के नेतृत्व में एक सक्षम कार्यकारी टीम ने ईटीवी को लोकप्रिय बनाया है. ईटीवी, तेलुगु में पहला 24 घंटे का सैटेलाइट चैनल था. यह कई नए प्रयोगों के लिए एक अभिनव मंच बन गया है.

ईटीवी आने से पहले दर्शकों को फिल्म देखने के एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन ईटीवी के आने से दर्शकों को हर दिन फिल्म देखने का आनंद मिला. उन दिनों भारत के दर्शकों को रियलटी शो के बारे में पता नहीं था, लेकिन ईटीवी ने अपने दर्शकों के लिए कई शो शुरू किए, जिसने संगीत प्रेमियों को आनंद से सराबोर कर दिया. तेलुगु में रोजाना धारावाहिक को प्रसारित करने का श्रेय आनंद विचिकालु को जाता है. उनके धारावाहिक परिवार के सदस्यों, विशेषकर महिला दर्शकों को प्रभावित करते हैं.

ईटीवी किसानों के लिए अन्नादाता नामक शो लेकर आया. इस शो के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी जानकारी दी जाती है. इस शो को किसान भाइयों द्वारा खूब पसंद किया गया.

ईटीवी ने आस-पास की घटित हो रही घटनाओं को ईमानदारी और निष्पक्षता से दर्शकों के समक्ष पेश किया. जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया. ईटीवी चैनल पर टिप्पणियां, विश्लेषण और वास्तविक जीवन की कहानियां, साथ ही क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार लगातार पेश किए जाते रहे हैं.

वर्तमान में ईटीवी नेटवर्क हर दिन सात करोड़ दर्शकों तक पहुंचता है. लगभग 1.5 करोड़ लोग हर पल ईटीवी चैनल देखते हैं. ईटीवी 18 जनवरी 2000 को देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट चैनल बन गया, जिसके पास खुद का अर्थ स्टेशन था.

ईटीवी ने सर्वप्रथम बीटाकॉम कैमरों का उपयोग किया. ईटीवी के सभी चैनल आज डिजिटल प्लेफार्म यूट्यूब पर भी प्रसारित हो रहे हैं. इसके 3.6 करोड़ से अधिक सब्स्क्राइबर हैं. ईटीवी चैनलों को 90 करोड़ से अधिक व्यूज मिल रहे हैं.

वहीं ईटीवी ने अब लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफार्म ओटीटी पर अपनी पहचान बना ली है और ईटीवी विन के रूप में जनता तक पहुंचा रहा है. ईटीवी के एप को एक करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है.

हैदराबाद : ईटीवी की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन प्रोग्राम रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया गया. इस दौरान रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव, ईटीवी भारत के सीईओ के. बप्पीनीडू, फिल्म सिटी के निदेशक राम मोहन राव और ईटीवी भारत की निदेशक वृहती चेरूकुरी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

इस मौके पर अभिनेता चिरंजीवी ने कहा कि भारतीय टेलीविजन में क्रांति लाने और 24x7 चैनल बनाने का श्रेय रामोजी राव को जाता है. वह मेरे लिए किसी आदर्श और पिता से कम नहीं हैं. ईटीवी के 25 साल के सफल इतिहास के पीछे उनका प्रयास, दृढ़ता और समर्पण है. मैं ईटीवी की पहली और बीसवीं वर्षगांठ समारोह के लिए विशेष अतिथि था. मैं आज 25वीं वर्षगांठ समारोह का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

ईनाडु टीवी के 25 वर्ष पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

अभिनेता नागार्जुन ने कहा कि ईटीवी के 25 साल पूरे हो गए हैं. 1995-96 के दौरान मैं निरंतर ईटीवी के चुनिंदा प्रोग्राम को देखता था. मेरा पसंदीदा कार्यक्रम पाडुथा तेयागा है. उन दिनों फिल्म के गाने देखने के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं थे. इसलिए मैं ईटीवी के म्यूजिक शो के हर एपिसोड को देखता था. इसके अलावा ईटीवी न्यूज आज भी खबरों के लिए एक मानक है.

ईटीवी की सिल्वर जुबली पर सितारों की शुभेच्छा

अभिनेता पवन कल्याण ने ईटीवी के 25 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ईटीवी ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं. मेरी इच्छा है कि ईटीवी गोल्डन जुबली मनाए.

निर्देशक राजामौली ने ईटीवी के 25 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मैं ईटीवी के साथ एक संबंध साझा करता हूं. मेरा नाम पहली बार स्क्रीन पर संथी निवासम धारावाहिक के निर्देशक के रूप में दिखाई दिया. ईटीवी गुणवत्ता पर जोर देता है. लोग ईटीवी समाचार किसी भी खबर की सच्चाई जानने के लिए देखते हैं.

etv-25-year-celebrations
ईटीवी ने पूरे किए 25 वर्ष

बता दें कि 25 साल पहले ईटीवी की लॉन्चिंग के अवसर पर रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने कहा था कि ईटीवी दर्शकों को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करेगा. इस अवसर पर मशहूर अभिनेत्री रहीं श्रीदेवी मुख्य अतिथि थीं. इससे पहले ऐसी तकनीक नहीं देखी गई थी. कई प्रौद्योगिकीविदों ने उच्चतम मानकों के साथ ईटीवी का प्रसारण शुरू किया. ईटीवी की लॉन्चिंग के बाद से देश में केबल टीवी कनेक्शन तेजी से बढ़े और शहर, कस्बे, गांव हर जगह ईटीवी दिखाई पड़ने लगा.

etv-25-year-celebrations
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव.

प्रबंध निदेशक सुमन के नेतृत्व में एक सक्षम कार्यकारी टीम ने ईटीवी को लोकप्रिय बनाया है. ईटीवी, तेलुगु में पहला 24 घंटे का सैटेलाइट चैनल था. यह कई नए प्रयोगों के लिए एक अभिनव मंच बन गया है.

ईटीवी आने से पहले दर्शकों को फिल्म देखने के एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन ईटीवी के आने से दर्शकों को हर दिन फिल्म देखने का आनंद मिला. उन दिनों भारत के दर्शकों को रियलटी शो के बारे में पता नहीं था, लेकिन ईटीवी ने अपने दर्शकों के लिए कई शो शुरू किए, जिसने संगीत प्रेमियों को आनंद से सराबोर कर दिया. तेलुगु में रोजाना धारावाहिक को प्रसारित करने का श्रेय आनंद विचिकालु को जाता है. उनके धारावाहिक परिवार के सदस्यों, विशेषकर महिला दर्शकों को प्रभावित करते हैं.

ईटीवी किसानों के लिए अन्नादाता नामक शो लेकर आया. इस शो के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी जानकारी दी जाती है. इस शो को किसान भाइयों द्वारा खूब पसंद किया गया.

ईटीवी ने आस-पास की घटित हो रही घटनाओं को ईमानदारी और निष्पक्षता से दर्शकों के समक्ष पेश किया. जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया. ईटीवी चैनल पर टिप्पणियां, विश्लेषण और वास्तविक जीवन की कहानियां, साथ ही क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार लगातार पेश किए जाते रहे हैं.

वर्तमान में ईटीवी नेटवर्क हर दिन सात करोड़ दर्शकों तक पहुंचता है. लगभग 1.5 करोड़ लोग हर पल ईटीवी चैनल देखते हैं. ईटीवी 18 जनवरी 2000 को देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट चैनल बन गया, जिसके पास खुद का अर्थ स्टेशन था.

ईटीवी ने सर्वप्रथम बीटाकॉम कैमरों का उपयोग किया. ईटीवी के सभी चैनल आज डिजिटल प्लेफार्म यूट्यूब पर भी प्रसारित हो रहे हैं. इसके 3.6 करोड़ से अधिक सब्स्क्राइबर हैं. ईटीवी चैनलों को 90 करोड़ से अधिक व्यूज मिल रहे हैं.

वहीं ईटीवी ने अब लोकप्रिय डिजिटल प्लेटफार्म ओटीटी पर अपनी पहचान बना ली है और ईटीवी विन के रूप में जनता तक पहुंचा रहा है. ईटीवी के एप को एक करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.