कन्नूर : कोरोना संकट से निबटने के लिए अब चीन में ही नहीं बल्कि केरल में भी रोबोट को काम में लगाया गया है. रोबोट अब कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
'नाइटिंगेल -19' नाम से, रोबोट को कन्नूर जिले के अंचराकंडी के कोरोना वायरस केंद्र में रोगियों को भोजन और दवाएं प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है, जहां बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने इस बाबत कहा इसको (रोबोट) रखा अवश्य गया है, लेकिन रोगियों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और उनके रिश्तेदारों से संवाद करने की अनुमति है.
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चेम्बरी विमल ज्योति इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा डिजाइन किया गया रिमोट कंट्रोल से संचालित रोबोट एक बार में कम से कम छह व्यक्तियों के लिए भोजन और पानी ले जा सकता है.