मुबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गये हैं. भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने बहुमत हासिल कर लिया है. हालांकि, राज्य के बीड जिले की परली सीट से भाजपा उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे को हार का सामना करना पड़ा है. पंकजा को अपने चचेरे भाई एनसीपी उम्मीदवार धनंजय मुंडे के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा है.
वर्ष 2014 में पंकजा को परली सीट पर 25,895 वोटों के अंतर से जीत मिली थी. बता दें, पंकजा के लिए चुनाव प्रचार करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गए थे. बाबजूद इसके पंकजा को हार मिली है.
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव परिणाम : शिवसेना के कड़े तेवर, 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र वि.चुनाव परिणाम LIVE : BJP-शिवसेना को बहुमत, NCP-कांग्रेस हुई मजबूत
पंकजा की हार भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका मानी जा रही है. इससे पहले एनसीपी उम्मीदवार और पंकजा के चचेरे भाई धनंजय पर पंकजा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी.