ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : महबूबा-उमर और सज्जाद लोन नजरबंद, कांग्रेस-माकपा नेताओं की गिरफ्तारी का दावा - mehbooba on kashmir

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया है. पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद लोन को भी नजरबंद किया गया है. कई इलाकों में भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. धारा 144 भी लागू की गई है. जानें पूरा मामला

महबूबा मुफ्ती उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 4:13 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हालात के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं पर पाबंदियां लगाई गई हैं. पुलिस के बयान के मुताबिक उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को सोमवार सुबह सूर्योदय तक घर में ही रहना होगा. उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं है. कांग्रेस और सीपीआई (एम) नेता ने गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है.

कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने दावा किया कि उन्हें रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है जिसके बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं. बहरहाल, गिरफ्तारियों के संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक आतंकवादी धमकी और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ शत्रुता बढ़ने के बीच तड़के कश्मीर में कर्फ्यू लगाया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके घरों में हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि कई अन्य अलगाववादी नेता पहले से ही नजरबंद रखे गए हैं.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि मुझे आज आधी रात से घर में नजरबंद किया जा रहा है और मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है. इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा.'

omar abdullah on kashmir
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कश्मीर के लोगों के लिए हमें नहीं मालूम कि क्या चल रहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लाह ने जो भी सोचा है वह हमेशा बेहतर होगा, हमें यह शायद अभी नजर न आए लेकिन हमें कभी उनके तरीकों पर शक नहीं करना चाहिए. हर किसी को शुभकमानाएं, सुरक्षित रहे और सबसे जरुरी कृपया शांति बनाए रखें.'

अधिकारियों ने कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन अस्थायी रूप से रोक दिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रटों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बंद, धारा 144 लागू

इन घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने ट्वीट किया, 'मोबाइल फोन कनेक्शन समेत जल्द ही इंटरनेट बंद किए जाने की खबरें सुनीं. कर्फ्यू का आदेश भी जारी किया जा रहा है. अल्लाह जानता है कि हमारे लिए कल क्या इंतजार कर रहा है. यह रात लंबी होने वाली है.'

mehbooba on kashmir
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

उन्होंने कहा, 'इतने मुश्किल वक्त में, मैं अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि जो भी हो हम एकजुट हैं और हम एक साथ लड़ेंगे. जिस पर हमारा अधिकार है उसके लिए लड़ने के हमारे संकल्प को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती.'

mehbooba on kashmir
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

कश्मीर में रविवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर शत्रुता बढ़ने के बीच अहम प्रतिष्ठानों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती

जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा बीच में ही समाप्त करने और तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों से यथाशीघ्र घाटी छोड़ने के लिए कहे जाने के बाद परेशान स्थानीय लोग घरों में जरूरी सामानों का स्टॉक करने के लिए दुकानों और ईंधन स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी कतारों में खड़े नजर आए.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के हालात के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं पर पाबंदियां लगाई गई हैं. पुलिस के बयान के मुताबिक उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को सोमवार सुबह सूर्योदय तक घर में ही रहना होगा. उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं है. कांग्रेस और सीपीआई (एम) नेता ने गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है.

कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने दावा किया कि उन्हें रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है जिसके बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं. बहरहाल, गिरफ्तारियों के संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक आतंकवादी धमकी और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ शत्रुता बढ़ने के बीच तड़के कश्मीर में कर्फ्यू लगाया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके घरों में हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि कई अन्य अलगाववादी नेता पहले से ही नजरबंद रखे गए हैं.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'मुझे लगता है कि मुझे आज आधी रात से घर में नजरबंद किया जा रहा है और मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है. इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा.'

omar abdullah on kashmir
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कश्मीर के लोगों के लिए हमें नहीं मालूम कि क्या चल रहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अल्लाह ने जो भी सोचा है वह हमेशा बेहतर होगा, हमें यह शायद अभी नजर न आए लेकिन हमें कभी उनके तरीकों पर शक नहीं करना चाहिए. हर किसी को शुभकमानाएं, सुरक्षित रहे और सबसे जरुरी कृपया शांति बनाए रखें.'

अधिकारियों ने कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन अस्थायी रूप से रोक दिए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रटों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बंद, धारा 144 लागू

इन घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने ट्वीट किया, 'मोबाइल फोन कनेक्शन समेत जल्द ही इंटरनेट बंद किए जाने की खबरें सुनीं. कर्फ्यू का आदेश भी जारी किया जा रहा है. अल्लाह जानता है कि हमारे लिए कल क्या इंतजार कर रहा है. यह रात लंबी होने वाली है.'

mehbooba on kashmir
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

उन्होंने कहा, 'इतने मुश्किल वक्त में, मैं अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि जो भी हो हम एकजुट हैं और हम एक साथ लड़ेंगे. जिस पर हमारा अधिकार है उसके लिए लड़ने के हमारे संकल्प को कोई भी चीज नहीं डिगा सकती.'

mehbooba on kashmir
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

कश्मीर में रविवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर शत्रुता बढ़ने के बीच अहम प्रतिष्ठानों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती

जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा बीच में ही समाप्त करने और तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों से यथाशीघ्र घाटी छोड़ने के लिए कहे जाने के बाद परेशान स्थानीय लोग घरों में जरूरी सामानों का स्टॉक करने के लिए दुकानों और ईंधन स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी कतारों में खड़े नजर आए.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL65
JK-LEADERS
J-K: Cong leader, CPI(M) MLA say they are arrested; ex-CMs Mehbooba, Omar not to be allowed to move out of house, say officials
          Srinagar, Aug 4 (PTI) Congress leader Usman Majid and CPI(M) MLA M Y Tarigami claimed they were arrested on Sunday night as Kashmir remained on edge with authorities stepping up security deployment.
          However, no official confirmation was immediately available.
          Police officials said former chief ministers Omar Abdullah and Mehbooba Mufti would not be allowed to move out of house as strict curfew would be imposed in Kashmir at the crack of dawn amid heightened terror threat and flare up of hostilities with Pakistan along the Line of Control (LoC).
          Sources said that the former CMs have been detained at their respective house.
          National Conference leader Abdullah tweeted, "I believe I'm being placed under house arrest from midnight tonight & the process has already started for other mainstream leaders. No way of knowing if this is true but if it is then I'll see all of you on the other side of whatever is in store."
          "To the people of Kashmir, we don't know what is in store for us but I am a firm believer that what ever Almighty Allah has planned it is always for the better, we may not see it now but we must never doubt his ways. Good luck to everyone, stay safe & above all PLEASE STAY CALM," he said in another tweet.
          The authorities suspended mobile Internet connection in Kashmir Valley, the officials said, adding that satellite phones were being provided to police officials and district magistrates.
          Reacting to the development, Mehbooba tweeted, "Hearing reports about internet being snapped soon including cellular coverage. Curfew passes being issued too. God knows what awaits us tomorrow. It's going to be a long night."
          "In such difficult times, I'd like to assure our people that come what may, we are in this together & will fight it out. Nothing should break our resolve to strive for what's rightfully ours," she said.
          Kashmir remained on edge on Sunday as authorities stepped up security deployment at vital installations and sensitive areas amid heightened terror threat and flare up of hostilities with Pakistan along the Line of Control (LoC).
          After the Jammu and Kashmir administration curtailed the Amarnath Yatra and asked pilgrims and tourists to leave the valley at the earliest on Friday, anxious residents continue to throng markets to stock on essentials and serpentine queues have been visible outside shops and fuel stations.
          Jammu and Kashmir Governor S P Malik has dismissed speculations that the Centre might be planning to do away with Article 35A of the Constitution, which gives exclusive rights to the state's residents in government jobs and land.
         Political parties in J-K had expressed apprehensions about such action after the Centre deployed additional troops and curtailed the Amarnath Yatra.
          Earlier in the day, regional parties in Jammu and Kashmir unanimously resolved to fight any attempt to abrogate the constitutional provisions that guarantee it special status or any move to trifurcate the state. PTI SKL
SMN
SMN
08050014
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.