नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सुबह चार बजकर 55 मिनट पर आया. भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.9 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. भूकंप का केंद्र पूर्वी कटरा से 88 किलोमीटर दूर स्थित था.
अंडमान और निकोबार के पोर्टब्लेयर में भी 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र पूर्वी पोर्टब्लेयर से 250 किलोमीटर दूर स्थित था. यह भूकंप सुबह 10:21 मिनिट पर आया.
बता दें कि बीते कुछ सप्ताह में देश के कई राज्यों में भूकंप आए. इसके पहले गुजरात के राजकोट में 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी. अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल में भूकंप के झटके के झटके महसूस किए गए थे.
पढ़ें :- नगालैंड में आया 3.5 तीव्रता का भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई थी. वहीं हिमाचल में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था.