ETV Bharat / bharat

Asian Games 2023 Palak Gulia Gold Medal: हरियाणा की निशानेबाज पलक गुलिया के परिजनों ने लाइव देखा मैच, गांव में जश्न का माहौल, सीएम ने दी बधाई - निमाणा गांव झज्जर हरियाणा

Asian Games 2023 Palak Gulia Gold Medal: हरियाणा के झज्जर जिले की पलक गुलिया ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. जब पलक का मैच चल रहा था तब उनके परिजन उनका मैच लाइव देख रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी मेडल जरूर जीतेगी. पलक अपने परिजनों की उम्मीदों पर खरा उतरी हैं. अब उनके गांव में जश्न का माहौल है. (celebration in palak nimana village jhajjar haryana)

palak gulia gold medal asian games 2023
palak gulia gold medal asian games 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 3:59 PM IST

हरियाणा की निशानेबाज पलक गुलिया के परिजनों ने लाइव देखा मैच

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले की पलक गुलिया ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. निशानेबाज पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. जब पलक का मैच चल रहा था तब उनके परिजनों एक साथ बैठकर टीवी पर उनका मैच लाइव देखा. पलक के परिजनों को उम्मीद थी कि उनकी बेटी मेडल जरूर जीतेगी. पलक अपने परिजनों की उम्मीदों पर खरा उतरी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

जैसे ही पलक ने गोल्ड मेडल जीता. उनके पैतृक गांव निमाणा में जश्न शुरू हो गया. पलक के पैतृक गांव में परिजनों ने लड्डू बांटकर और पटाखे जलाकर बेटी की जीत का जश्न मनाया. पलक की उम्र अभी 17 साल है. वो हरियाणा के झज्जर जिले के निमाणा गांव की रहने वाली हैं. पलक के परिजन और ग्रामीण अब उसके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. परिजनों के मुताबिक भव्य तरीके से पलक का स्वागत किया जाएगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पलक की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है. ट्वीट कर मनोहर लाल ने कहा 'देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां! एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।'

  • देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां!

    एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई… pic.twitter.com/MQveg9NKZG

    — Manohar Lal (@mlkhattar) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पलक के गांव में जश्न का माहौल: पलक ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. पलक गुलिया की जीत से उसके पैतृक गांव में लोग फूले नहीं समा रहे. गांव में अभी से त्यौहार जैसा माहौल है. लोग खुशी में पटाखे जला रहे हैं. इसके अलावा एक दूसरे के मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं. पलक के चाचा जगबीर सिंह ने बताया कि अपनी बेटी की जीत पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Asian Games Live 2023: भारत का दमदार प्रदर्शन, शूटिंग में गोल्ड की बौछार, टेनिस में सिल्वर के बाद निशानेबाजी में मिला ब्रॉन्ज

उन्होंने बताया कि पलक के वापस घर लौटने पर ढोल नगाड़ों के साथ बेटी का स्वागत किया जाएगा. वहीं पलक की चचेरी बहन निशा ने बताया कि पलक बचपन से ही मेहनती खिलाड़ी रही हैं. वो खेल के साथ पढ़ाई में भी खूब मेहनत करती हैं. निशा ने बताया कि पलक ओलंपिक खेलों में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना चाहती है. जिसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है. एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करना उसकी मंजिल की एक सीढ़ी है. आने वाले समय में वो और भी अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक लाकर देश का नाम जरूर रोशन करेगी.

हरियाणा की निशानेबाज पलक गुलिया के परिजनों ने लाइव देखा मैच

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले की पलक गुलिया ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. निशानेबाज पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. जब पलक का मैच चल रहा था तब उनके परिजनों एक साथ बैठकर टीवी पर उनका मैच लाइव देखा. पलक के परिजनों को उम्मीद थी कि उनकी बेटी मेडल जरूर जीतेगी. पलक अपने परिजनों की उम्मीदों पर खरा उतरी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

जैसे ही पलक ने गोल्ड मेडल जीता. उनके पैतृक गांव निमाणा में जश्न शुरू हो गया. पलक के पैतृक गांव में परिजनों ने लड्डू बांटकर और पटाखे जलाकर बेटी की जीत का जश्न मनाया. पलक की उम्र अभी 17 साल है. वो हरियाणा के झज्जर जिले के निमाणा गांव की रहने वाली हैं. पलक के परिजन और ग्रामीण अब उसके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. परिजनों के मुताबिक भव्य तरीके से पलक का स्वागत किया जाएगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पलक की इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी है. ट्वीट कर मनोहर लाल ने कहा 'देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां! एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से सभी बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।'

  • देश का गौरव बढ़ाती हमारी बेटियां!

    एशियन गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की बेटी पलक गुलिया द्वारा स्वर्ण पदक और ईशा सिंह द्वारा रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल की टीम स्पर्धा में दिव्या थडिगोल के साथ मिलकर रजत पदक जीतने पर तीनों बेटियों को ढेरों बधाई… pic.twitter.com/MQveg9NKZG

    — Manohar Lal (@mlkhattar) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पलक के गांव में जश्न का माहौल: पलक ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. पलक गुलिया की जीत से उसके पैतृक गांव में लोग फूले नहीं समा रहे. गांव में अभी से त्यौहार जैसा माहौल है. लोग खुशी में पटाखे जला रहे हैं. इसके अलावा एक दूसरे के मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं. पलक के चाचा जगबीर सिंह ने बताया कि अपनी बेटी की जीत पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Asian Games Live 2023: भारत का दमदार प्रदर्शन, शूटिंग में गोल्ड की बौछार, टेनिस में सिल्वर के बाद निशानेबाजी में मिला ब्रॉन्ज

उन्होंने बताया कि पलक के वापस घर लौटने पर ढोल नगाड़ों के साथ बेटी का स्वागत किया जाएगा. वहीं पलक की चचेरी बहन निशा ने बताया कि पलक बचपन से ही मेहनती खिलाड़ी रही हैं. वो खेल के साथ पढ़ाई में भी खूब मेहनत करती हैं. निशा ने बताया कि पलक ओलंपिक खेलों में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना चाहती है. जिसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है. एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करना उसकी मंजिल की एक सीढ़ी है. आने वाले समय में वो और भी अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक लाकर देश का नाम जरूर रोशन करेगी.

Last Updated : Sep 29, 2023, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.