शारदीय नवरात्रि: खूबसूरत नजर आ रहा है झंडेवाली माता मंदिर, की गई खास तैयारियां - Jhandewali Mata temple
🎬 Watch Now: Feature Video
आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान दिल्ली के मशहूर झंडेवाली माता मंदिर में दर्शन के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं. वहीं कोरोना महामारी के बीच माता झंडवाली के 8 रथ दिल्ली की 31 जगहों पर रोज़ाना जाएंगे.