फिल्म निर्देशक अशोक पंडित पहुंचे कश्मीर, राहुल भट्ट की हत्या पर कही ये बात - निर्देशक अशोक पंडित राहुल भट्ट हत्या पर बोले
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और कश्मीरी पंडित अशोक पंडित, आज आज कश्मीर में बडगाम जिले के शेखपोरा पंडित कॉलोनी पहुंचे. यहां पर वे कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ शामिल हुए. इस दौरान ईटीवी भारत उर्दू से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल की हत्या, महज एक व्यक्ति की हत्या नहीं बल्कि पूरे कौम और देश हत्या है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया में कश्मीर के हालत सामान्य बताने के लिए कश्मीरी पंडितों का इस्तेमाल किया जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम कश्मीरी पंडितों को भी एक सामान्य जीवन जीने का अधिकार है.