आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से हो सकती है जेल, जानिए साइबर एक्सपर्ट की राय - आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में नए आईटी नियम(new IT rules) लागू होने के बाद सोशल मीडिया का इस्तेमाल(use of social media) करते समय अब लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता(need to be careful) है. नए आईटी कानून(new IT rules) के तहत अगर आपने कोई आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला(objectionable post posted on social media), तो आपको जेल की हवा खानी पड़ी सकती है. यह न केवल आपकी बल्कि उस सोशल मीडिया प्लेटफार्म(social media platform) की भी परेशानी बढ़ाएगा, जहां आपने यह पोस्ट की है.