आज अपने करियर का 1500वां मैच खेलेंगे रोजर फेडरर - रोजर फेडरर
🎬 Watch Now: Feature Video
स्विजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर सोमवार को अपने करियर का 1500वां मैच खेलना है. 19 अक्टूबर से शुरू हुए स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट फेडरर आज अपना पहला मैच खेलेंगे. अगर वे 27 अक्टूबर को होने वाले इस स्विस इंडोर्स बेसल टूर्नामेंट को जीत जाते हैं तो ये उनके करियर का 103वां खिताब होगा. इतना ही नहीं अगर वे ये खिताब जाएंगे तो ये उनका 10वां बेसल टाइटल होगा.