बेटे करण के डेब्यू को लेकर भावुक हुए सनी, कहा- उम्मीद है दर्शक सराहना करेंगे - Karan Deol Bollywood debut
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: अभिनेता-राजनेता सनी देओल के बेटे करण देओल 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सनी अपने बेटे की नई यात्रा के बारे में बेहद खुश, भावुक और गर्वित हैं. करण के डेब्यू को लेकर अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दर्शक करण की सराहना करेंगे और जिस तरह सनी को प्यार करते आए हैं. उसी प्यार के साथ करण का भी स्वागत करेंगे.