भाई को खोने के बाद निक्की तंबोली 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए तैयार - कोरोना पॉजिटिव
🎬 Watch Now: Feature Video
निक्की तंबोली हाल ही में अपने भाई को खो चुकी हैं. भाई जतिन तंबोली के निधन के बाद वह सोशल मीडिया पर कई इमोशनल पोस्ट कर चुकी हैं. गुरुवार को एक और पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की और विक्ट्री साइन दिखाते हुए बताया कि वह खतरों के खिलाड़ी 11 में हिस्सा लेने जा रही हैं. उन्होंने ऐसा करने की वजह भी बताई. निक्की तंबोली ने अपने भाई जतिन तंबोली के लिए एक और इमोशनल नोट लिखा है. उनके 29 साल के भाई मंगलवार सुबह नहीं रहे. वह कोरोना पॉजिटिव थे साथ ही उन्हें कई और भी कॉम्प्लिकेशंस थे. निक्की ने लिखा है, मैं अपने जीवन में उस स्टेज पर हूं जहां एक ओर मेरा परिवार बहुत बड़े नुकसान से जूझने के लिए संघर्ष कर रहा है दूसरी ओर मेरे काम से जुड़े कमिटमेंट्स हैं और मैं अपने करियर के पीक पर हूं.