लेला प्रीमियर में दिखा बॉलीवुड सितारों का जलवा..... - Diana Penty
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : हुमा कुरैशी की लेला वेब सिरीज की शुरुआत रेड कार्पेट से हुई. रेड कार्पेट प्रीमियर में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. ये सिरीज दीपा मेहता, शंकर रमन और पवन कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है. ये वेब सिरीज 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है.