Watch: ऋषिकेश में कम हुआ गंगा का जलस्तर, शिव मूर्ति का VIDEO देखिए - आपदा की याद
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में भारी बारिश से सोमवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार गया था. स्थिति ये थी कि ऋषिकेश में शिव प्रतिमा तक गंगा का पानी पहुंच गया था. सोमवार के दिन ऐसा लगा था मानो गंगा खुद भगवान शिव का जलाभिषेक कर रही थीं. आज गंगा का जलस्तर कम हुआ है. अब शिव प्रतिमा से पानी नीचे उतर गया है. आज ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन स्थित गंगा घाट पर जलस्तर थोड़ा कम हुआ है. आज का यहां का दृश्य अद्भुत लग रहा है. इससे पहले सोमवार को जब गगा का जलस्तर भगवान शिव की मूर्ति तक पहुंचा था तो लोगों को 2013 की आपदा की याद आ गई थी. सोमवार को ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार तक तमाम जगहों पर जलभराव हो गया था. बहरहाल आज जलस्तर कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
(एएनआई इनपुट)