उत्तराखंड के नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में दिखा स्नो लेपर्ड, पार्क प्रशासन गदगद - नंदा देवी नेशनल पार्क में हिम तेंदुआ
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व धरोहर नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में दुर्लभ प्रजाति के हिम तेंदुओं की तस्वीर को वन कर्मियों ने गश्त के दौरान कैमरे में कैद किया है. यह हिम तेंदुआ बिल्कुल स्वस्थ बताया जा रहा है, जिसे लेकर पार्क प्रशासन खासा उत्साहित और गदगद नजर आ रहा है. यह तस्वीर भारत-चीन सीमा पर गश्त के दौरान ली गई है. हिम तेंदुआ यानी स्नो लेपर्ड उच्च हिमालय के बर्फीले क्षेत्र में समुद्रतल से 4500 मीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है. अबतक वन विभाग का यह ठीक से अनुमान नहीं है कि नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व में कितने हिम तेंदुएं हैं लिहाजा, यह जानने के लिए वन महकमे ने पार्क क्षेत्र में 20 ट्रैप कैमरे और लगाए हैं. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर वन तस्करों और वन्य जीवों की चहलकदमी पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
गौर हो कि उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क में पहले भी कई बार हिम तेंदुए देखे गए हैं. हाल ही के दिनों में भी वन विभाग के कैमरे में स्नो लेपर्ड दिखे थे, लेकिन नंदा देवी क्षेत्र में लंबे समय बाद यह दुर्लभ प्रजाति के जीव दिखाई दिए हैं. जानकारों का मानना है कि गंगोत्री नेशनल पार्क और नंदा देवी नेशनल पार्क में आने जाने वाले जीवों के लिए रास्ता ज्यादा लंबा नहीं है. इस बार बर्फबारी ज्यादा होने की वजह से जानवरों का मूवमेंट दोनों दिशाओं में बराबर होने की संभावना है, लेकिन इतना जरूर है कि उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में इतनी ज्यादा संख्या में दिख रहे स्नो लेपर्ड इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि उन्हें उत्तराखंड की आबोहवा बेहद पसंद आ रही है. बता दें कि उत्तरकाशी के भैरोंघाटी के लंका में स्नो लेपर्ड कंजर्वेशन भी खोला गया है.