रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए 800 किमी. पैदल यात्रा करेंगे राजस्थान के राम सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
कुचामन सिटी. राजस्थान के डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन सिटी निवासी राम सिंह राठौड़ को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए उन्होंने राजस्थान से अयोध्या तक के लिए पैदल यात्रा करने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को राम सिंह राठौड़ कुचामन से अयोध्या के लिए डीडवाना रोड स्थित डूंगरी वाले बालाजी से जुलूस के रूप में डीजे के साथ रवाना हुए. राम सिंह राठौड़ ने बताया कि वो अयोध्या के लिए पैदल यात्रा के दौरान प्रति दिन सुबह सूर्य उदय होने के साथ चलना शुरू करेंगे जो सूर्यास्त तक जारी रहेगा. अनुमानित 25 दिनों में वो पैदल चलकर कुचामन से नावां, जोबनेर, बस्सी, दौसा, कन्नौज, लखनऊ, फैजाबाद होते हुए लगभग 800 किलोमीटर की की दूरी चलकर वो अयोध्या पहुंचेंगे. सनातन धर्म की एकता और अखंडता के साथ प्रदेश और देश के युवाओं के लिए चुस्त, दुरुस्त और तंदुरुस्त रहने के लिए पैदल यात्रा का संदेश देते हुए रामभक्त राम सिंह अपने साथ तिरंगा और प्रभु श्रीराम के झंडे साथ लेकर चल रहे हैं.