etv comment image चीता मित्रों को मोदी मंत्र, बोले इनकी सुरक्षा आपके हाथ, मेरे रिश्तेदार भी आएं घुसने नहीं देना - PM advice to cheetah mitra
🎬 Watch Now: Feature Video
श्योपुर। 17 सितंबर 2022 का दिन इतिहास में याद रखा जाएगा, जब 70 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को चीतों की सौगात दी. अपने एक दिवसीय दौरे पर एमपी आए पीएम मोदी ने जहां नामीबिया से आए चीतों को कूनो अभयारण्य के बाड़े में छोड़ा और स्व सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी का कूनो से एक ऐसा भी वीडियो सामने आया है, जहां वे चीता मित्रों से बात करते हुए उन्हें सख्त हिदायत देते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी चीता मित्रों से कह रहे हैं, कि जब तक चीते कूनो के माहौल में ढल नहीं जाते तब तक चाहे कोई नेता, मंत्री या मीडिया आ जाए, उन्हें अंदर जाने मत देना. पीएम मोदी यहां भी नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर मैं खुद आ जाऊं या मेरा कोई रिश्तेदार भी आ जाए उन्हें ये चीते देखने ना दिए जाएं. वीडियो में सुनिए पीएम ने और क्या-क्या कहा चीता मित्रों से...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST