केदारनाथ में शुरू हुई बर्फबारी, निर्माण कार्य ठप, बर्फ की चादर से ढका बाबा का धाम - केदारनाथ धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 28, 2023, 3:16 PM IST
12 ज्योतिर्लिंग में से एक उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटे से लगातार बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहा द्वितीय चरण का पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण काम रोकना पड़ा है. केदारनाथ धाम में करीब 1 फीट की बर्फ जम चुकी है और लगातार बर्फबारी जारी है. बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद ये पहली बर्फबारी है. कपाट बंद होने से कुछ दिन पहले ही बर्फ गिरी थी. धाम में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी चल रहे थे, जो कि बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं. फिलहाल धाम में लगातार बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है. धाम में कुछ मजदूर और साधू-संत ही मौजूद हैं. बर्फबारी के कारण केदारघाटी में ठंड भी बढ़ गई है. बता दें कि इस साल बाबा केदार के कपाट 15 नवंबर को बंद हुए.