दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने चाकू से किया वार, CCTV में कैद हुई वारदात - delhi crime update
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी में बदमाशों को अपराध के पंख लग गए हैं. बदमाश यहां बैखौफ तरीके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनकर रह जा रही है. दरअसल, दो दिन पहले तिलक नगर के चौखंडी में कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले किशन पर लूटपाट के लिए अपराधी ने चाकू से हमला किया था, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बदमाश बेखौफ तरीके से व्यवसायी के पास आता है. साइड से चाकू निकालता है और पेट में घोंप देता है. जिस वक्त बदमाश हमला कर रहा होता है, उस वक्त किशन पैसा गिन रहा होता है. जानकारी के अनुसार वह चाकू दिखाकर पैसे मांग रहा था, लेकिन किशन ने पैसे देने से मना कर दिया तभी उसने चाकू से हमला कर दिया. हालांकि, हमले के बाद किशन ने हिम्मत नहीं हारी लिहाजा बदमाश अपने मंसूबे में नाकामयाब रहा. वारदात के दौरान कुछ लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़ते है लेकिन तब तक वो फरार हो जाता है. पीड़ित की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST