श्रीनगर में कार सवार ने दो युवकों को मारी टक्कर, हादसे में दो युवक घायल - कार सवार ने दो युवकों को मारी टक्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 22, 2023, 3:44 PM IST
उत्तराखंड के श्रीनगर में मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे-58 पर तेज रफ्तार का कहर देखा गया. जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 21 वर्षीय आयुष पुत्र अटल वाजपेयी निवासी ऊखीमठ और 18 वर्षीय गौरव पोस्ती पुत्र कमलचन्द पोस्ती निवासी ऊखीमठ, रुद्रप्रयाग जख्मी हो गए. दोनों को श्रीकोट बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना के बारे में अभी तक श्रीनगर कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस वाहन सवार की तलाश कर रही है.