Navratri 2023: हैदरनगर देवी धाम मंदिर का भूत मेला, पीपल के पेड़ की है रोचक कहानी! - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 23, 2023, 12:19 PM IST
पलामू के हैदरनगर देवी धाम मंदिर परिसर में नवरात्रि पर भूत मेला का आयोजन किया जाता है. झारखंड की राजधानी रांची से करीब 260 किलोमीटर दूर पलामू के हैदरनगर देवी धाम मंदिर परिसर में चैत और शारदीय नवरात्रि में भूत मेला लगता है. जिसमें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के लोग आते हैं. इस मेला को लेकर कई प्रकार की मान्यताएं हैं. देवी धाम परिसर में एक प्राचीन पीपल का पेड़ मौजूद है, इस पेड़ में हजारों की संख्या में कीलें लगी हुई हैं. ऐसी मान्यता है कि इन कीलों में भूत-प्रेत को कैद कर पेड़ में ठोक दिया गया है. जानकारी के अनुसार एक कारोबारी परिवार 1887 के आसपास औरंगाबाद के जम्होर से हैदरनगर पहुंचा था. कारोबारी की मनोकामना पूर्ण होने के बाद, यहां मंदिर की स्थापना की गई और तब से भूत मेला का आयोजन किया जाता है. हजारों की संख्या में लोग प्रेत बाधा दूर करने के लिए मां के दरबार में पूजा करने के लिए आते हैं. इस साल प्रसिद्ध भूत मेला पर सुखाड़ का साया नजर आया क्योंकि यहां लोगों की उपस्थिति काफी कम नजर आई.