आईयूएमएल सांसद अब्दुस्समद समदानी ने लोकसभा में पढ़ा वेद का श्लोक - IUML MP Abdussamad Samadani read verse of Veda in Lok Sabha
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) सांसद डॉ.एमपी अब्दुस्समद समदानी ने लोकसभा में कहा कि कोरोना वायरस अटैक के बाद से हिंसा के मामलों में भी तेजी आई है. हिंसा के लिए विज्ञान और तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. जो हिंसा कर रहे हैं उनको बेनकाब करना होगा. हमें हर हाल में हिंसा की निंदा करनी चाहिए. सरकार को सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने वेद का श्लोक पढ़ा, अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम् | उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST