गणेश चतुर्थी पर गणेश जी को लगाएं उगाडीच मोदक का भोग, सीखें रेसिपी... - उगाडीच मोदक
🎬 Watch Now: Feature Video
आज गणेश चतुर्थी है और आज के दिन बाल गणेश को प्रसन्न करने के लिए उन्हें मोदक का भोग लगाया जाता है. नारियल और गुड़ से बने उगाडीच मोदक बनाने में जितने आसान होते हैं, उतने ही स्वादिष्ट खाने में भी. आज हम आपके साथ गणेश जी के प्रिय भोग की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं. घी, आटा, गुड़, नारियल से बने मोदक का भोग भगवान को लगाइए और इस शुभ अवसर पर अपने परिवार को भी खिलाइए.
Last Updated : Sep 12, 2021, 6:28 AM IST