बिजली का झटका लगने से खंभे से गिरा वायरमैन - खंभे से गिरा वायरमैन
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बिजली के खंभे पर चढ़ कर काम कर रहा एक वायरमैन बिजली का झटका लगने से गिर कर जख्मी हो गया. इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें वायरमैन करंट का झटका लगने के बाद गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यहां ड्रेनेज लाइन डालने का काम शुरू था. उस वक्त ड्रेनेज खोदने के काम के दौरान बिजली कट करने के लिए वायरमैन खंभे पर चढ़ गया था. लेकिन बिजली का झटका लगकर वह नीचे गिर गया.