वायनाड में अब सड़क हादसों के शिकार नहीं हो रहे जानवर - जानवरों की संख्या भी शून्य
🎬 Watch Now: Feature Video
जहां एक ओर लोगों को लॉकडाउन से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर यह लॉकडाउन वन्यजीवों के लिए वरदान बनकर उभरा है. प्रकृति खिलखिला रही है. केरल के वायनाड में इस दौरान जानवर मानवीय हस्तक्षेप न होने से सुखमय जीवन जी रहे हैं. सड़कों पर वाहन न निकलने से वह खुले में विचरण करते हैं. जिन जानवरों को देखने के लिए इंसान चिड़ियाघरों में जाते हैं, वह अब सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही सबसे अहम बात यह कि वायनाड में अब सड़क हादसों में मरने वाले जानवरों की संख्या भी लगभग शून्य हो चुकी है.