अनवर खान की राम कथा सुन मंत्रमुग्ध हुए मंत्री शेखावत, देखें वीडियो - अनवर खान की राम कथा
🎬 Watch Now: Feature Video
रामकथा गायन को मशहूर पद्मश्री अनवर खान मांगणियार (Padma Shri Anwar Khan Manganiyar ) सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलने उनके आवास पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने राम-सीता के जन्म पर खास भजन प्रस्तुति भी दी. अनवर खान मूल रूप से मारवाड़ के हैं, जो मारवाड़ी जुबान में (Anwar Khan famous Marwari singer) गायिकी करते हैं. अपनी कथा में उन्होंने राम सिया जन्म के उस दौर को बखूबी बयां किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST