तमिलनाडु के 50 'सूरदास' अपने हुनर से हुए चर्चित, जानिए कामयाबी का किस्सा - Visually impaired persons
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 50 नेत्रहीन व्यक्तियों ने साथ मिलकर पांच घंटे में 50 कुर्सियों को बुनकर यूनेस्को का विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है. विकलांग व्यक्तियों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर यह रिकॉर्ड बनाया गया है.