Viral Video : बाढ़ में फंसी दो महिलाएं को 6 घंटे बाद बचाया गया - women trapped in stream

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 11:57 AM IST

तेलंगाना के महबूबनगर में नाला पार करते हुए अचानक बाढ़ आ जाने से पानी में फंसी दो महिलाएं करीब 6 घंटे तक संघर्ष करती रहीं. यह घटना सोमवार को महबूबनगर जिले में हुई. पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, महबूबनगर जिले के चिलिवेरु गांव के निवासी नीलमम्मा (55) और सुगुनम्मा (35) सोमवार को कुरनूल जिले के नगर के अवंचा गांव गए थे. दोपहर करीब एक बजे गांव लौटते समय बीच रास्ते में दुंदुभी नाला पार कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक बाढ़ बढ़ने और जलस्तर बढ़ने से दोनों महिलाएं फंस गईं.

वे जलधारा के बीच में पेड़ों की डालियाँ पकड़ कर चिल्लाने लगीं. उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचना दी. एमआरओ राजू नाइक, एसआई शिव नागेश्वर नायडू और स्थानीय प्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे. बाढ़ का खतरा अधिक होने के कारण इसकी सूचना जिला प्रशासन पदाधिकारी को दी गयी. उनके आदेशानुसार अग्निशमन विभाग के बचाव कर्मियों ने नाव की मदद से महिलाओं को सुरक्षित किनारे पर लाया. 6 घंटे तक पानी में रहने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें : Raini Disaster: 3 घंटे पहले ही मिल गए थे 'तबाही' के संकेत, सेंसर लगा होता तो बच सकती थी 204 जिंदगियां
Last Updated : Sep 12, 2023, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.