Tokyo Paralympics : मेडल जीतने के लिए भारत के पदकवीरों ने लगाई ऐसी छलांग
🎬 Watch Now: Feature Video
ऊंची कूद एथलीट मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) ने आज टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता (Tokyo Paralympics Silver Medal). पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा टी-63 के फाइनल में मरियप्पन ने रजत पदक जीता. इसके अलावा पुरुष ऊंची कूद के टी-63 वर्ग में ही पैरा एथलीट शरद कुमार ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता. पीएम मोदी और खेल मंत्री ने मरियप्पन और शरद को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने मरियप्पन की कामयाबी पर कहा, 'मरियप्पन थंगावेलु निरंतरता और उत्कृष्टता के पर्याय हैं. रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई.' प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को मरियप्पन की इस उपलब्धि पर गर्व है. पीएम मोदी ने शरद कुमार के कांस्य पदक जीतने पर ट्वीट कर लिखा कि अदम्य हौसला रखने वाले शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.