ओडिशा : पुरी समुद्र तट पर सुदर्शन पटनायक की योग दिवस पर सैंड आर्ट - Padmashri Sudarshan Pattnaik
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर आज ओडिशा (Odisha) के पुरी समुद्र तट (Puri Sea Beach) पर सैंड आर्ट तैयार की गई है, जिसपर आज का थीम 'स्वास्थ्य के लिए योग' (Yoga for well-being) का संदेश दिया गया है. यह सैंड आर्ट अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट पद्मश्री सुदर्शन पटनायक (Padmashri Sudarshan Pattnaik) ने बनाई है. उन्होंने इस सैंड आर्ट में सूर्य नमस्कार सहित अन्य योगाभ्यासों को उकेरा है. इस मौके पर सुदर्शन पटनायक ने कहा कि मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इस महामारी (Pandemic) के वक्त में हमें स्वस्थ रहने की अत्यंत आवश्यकता है. इसलिए यदि हम दैनिक योगाभ्यास करते हैं, तो हम स्वस्थ रहेंगे.